हैदराबाद : 'द कश्मीर फाइल्स' मात्र एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह देश में हुए उस दर्दनाक किस्से की कहानी को बयां कर रही है, जिसका दर्द कश्मीरी पंडितों के दिलों में सालों से दफन है. ऐसा फिल्म के समर्थक कह रहे हैं. देश में इस फिल्म पर चर्चा आग की तरह फैल रही है. फिल्म की आंच अब राजनीति तक पहुंच चुकी है और लड़ाई सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच उतर आई है. इस फिल्म से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री को लेकर भी सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. इस बीच विवेक की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रही है, जिसमें वह जामा मस्जिद के नजदीक नमाज अदा करते दिख रहे हैं.
पुरानी तस्वीर नया विवाद
-
At Jama masjid. #Freedom pic.twitter.com/OQA4ysP6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 25, 2012 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">At Jama masjid. #Freedom pic.twitter.com/OQA4ysP6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 25, 2012At Jama masjid. #Freedom pic.twitter.com/OQA4ysP6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 25, 2012
गौरतलब है कि विवेक की यह तस्वीर साल 2012 की है, जिसे डायरेक्टर ने खुद ट्वीट की थी. फिल्म के साथ-साथ अब विवेक इस तस्वीर से भी कुछ लोगों के निशाने पर आ गये हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक धड़ा विवेक के लिए ढाल बनकर खड़ा हैं.
फिल्म क्यों है चर्चा में?
चलिए पहले आपको बताते हैं आखिर क्या है 'द कश्मीर फाइल्स का विवाद'. फिल्म में 1990 में कश्मीर हुए उस नसंहार को दिखाया जा रहा है कि जिसका दंश आज तक कश्मीरी पंडित नहीं भूले हैं. कश्मीरियों पर आतंकियों के इस प्रहार ने उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था.
'मुस्लिमों के लिए घोला जा रहा जहर'
अब सोशल मीडिया पर एक पक्ष यह कह रहा है कि इतनी दर्दनाक सच्चाई को अब तक क्यों छिपाकर रखा गया. वहीं, एक पक्ष का कहना है कि फिल्म के जरिए मुस्लिमों के प्रति जहर घोलने का काम किया जा रहा है.
'सब दोगलापन है'
इस बीच वायरल हो जाती है विवेक रंजन अग्रिनोत्री की वो तस्वीर, जिसमें वह मुस्लिम लुक में दुआ पढ़ते दिख रहे हैं. विवेक के विरोधी इसे मशहूर पैमेंट एप 'भारत पे' से निकाले गए अश्नीर ग्रोवर की भाषा में डायरेक्टर का दोगलापन बता रहे हैं.
-
डिलीट कर दे भाई
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डिलीट कर दे भाई
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) March 14, 2022डिलीट कर दे भाई
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) March 14, 2022
पब्लिक क्या कहती है ?
विवेक की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर एक यूजर कमेंट कर लिखता है, 'इसे डिलीट कर दो भाई'. कुछ यूजर्स के कमेंट्स बता रहे हैं कि विवेक सिर्फ पैसा कमाने के लिए अपना मतलब साध रहे हैं.
-
इन जैसो की ना कोई जात ना कोई मज़हब
— 🇺🇦 No to War 🇺🇦 (@Mo_disaster_2) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इनका एक ही मक़सद अपना उल्लू साधना
कश्मीरी पंडितों के तथाकथित शुभचिंतक #KashmirFiles https://t.co/lNrlXlSh9l
">इन जैसो की ना कोई जात ना कोई मज़हब
— 🇺🇦 No to War 🇺🇦 (@Mo_disaster_2) March 14, 2022
इनका एक ही मक़सद अपना उल्लू साधना
कश्मीरी पंडितों के तथाकथित शुभचिंतक #KashmirFiles https://t.co/lNrlXlSh9lइन जैसो की ना कोई जात ना कोई मज़हब
— 🇺🇦 No to War 🇺🇦 (@Mo_disaster_2) March 14, 2022
इनका एक ही मक़सद अपना उल्लू साधना
कश्मीरी पंडितों के तथाकथित शुभचिंतक #KashmirFiles https://t.co/lNrlXlSh9l
कुछ लोग इस बात पर जोर डालकर कमेंट्स कर रहे हैं कि इस तस्वीर से फिल्म में दिखाया जा रहा अत्याचार झूठा साबित नहीं होता. एक यूजर ने लिखा, 'हिंदुओं ने तो सभी धर्म का सम्मान किया है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है और ऐसे कई उदाहरण है जहां इस पूरे हिंदुस्तान में जहां सभी समुदाय मिल-जुलकर सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से रहते हैं, पर सवाल ये है कि जब बात उनकी आती है, जो मासूमों का कत्ल करते हैं.
-
हिंदुओं ने तो सभी धर्म का सम्मान किया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है और ऐसे कई उदाहरण है जहाँ इस पूरे हिंदुस्तान में जहाँ सभी समुदाय मिल जुलकर सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से रहते है पर सवाल ये है कि जब बात उनकी आती है जो मासूमों का कत्ल करते है
— vinod sharma (@vinodsharma7285) March 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिंदुओं ने तो सभी धर्म का सम्मान किया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है और ऐसे कई उदाहरण है जहाँ इस पूरे हिंदुस्तान में जहाँ सभी समुदाय मिल जुलकर सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से रहते है पर सवाल ये है कि जब बात उनकी आती है जो मासूमों का कत्ल करते है
— vinod sharma (@vinodsharma7285) March 15, 2022हिंदुओं ने तो सभी धर्म का सम्मान किया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है और ऐसे कई उदाहरण है जहाँ इस पूरे हिंदुस्तान में जहाँ सभी समुदाय मिल जुलकर सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से रहते है पर सवाल ये है कि जब बात उनकी आती है जो मासूमों का कत्ल करते है
— vinod sharma (@vinodsharma7285) March 15, 2022
बॉलीवुड कहां खड़ा है?
इस फिल्म पर बॉलीवुड की ठीक वैसी ही स्थिति है, जैसे रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की. बस इक्का-दुक्का बॉलीवुड स्टार इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा चुका है. इसमें कश्मीर के नजदीक राज्य हिमाचल प्रदेश की एक्ट्रेस यामी गौतम और कंगना रनौत ने फिल्म की तरीफ की है. कंगना ने जैसे ही यह फिल्म देखी उन्होंने बॉलीवुड को गैंग बुलाते हुए निशाना साधना शुरू कर दिया.
ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी: PM Modi