ETV Bharat / sitara

जानिए कितनी मजेदार रही प्रियंका और करीना के साथ कॉफी पर खास चर्चा - बातचीत

मुंबई: कॉफी विद करण सीजन 6 का आखिरी एपिसोड काफी मजेदार रहा. खास इसलिए क्योंकी यहां करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक साथ शामिल हुईं.

priyanka and kareena on koffee with karan
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 10:23 AM IST

शो में करीना ने प्रियंका के बारे कई बातें खुलकर कहीं और उनके काम की तारीफ भी की है. करीना ने कहा- मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो भी काम किया है वो कमाल है. दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बाते की.

प्रियंका और करीना ने बताया की कैसे दोनों के मिस्टर राइट्स सैफ और निक जोनस ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस वक्त जब प्रियंका निक के प्रपोजल का जिक्र कर रहीं थी तो उन्होंने बताया की कैसे निक ने उन्हें प्रपोज करने के लिए ग्रीस में एक शॉप बंद करवा दी थी. इस बात पर करण ने करीना से पूछा क्या सैफ ने तुम्हारे लिए ऐसा कुछ किया तो करीना ने अपने मजेदार अंदाज में कहा शॉप तो नहीं पर हां, सैफ ने मुझे महल जरुर गिफ्ट किया.

करीना ने बताया कैसे काफी टाइम तक डेट करने के बाद सैफ ने एक दिन अचानक करीना से कहा की उन्हें उनसे शादी करनी है और करीना ने हां कह दिया.

करीना ने प्रियंका की तारीफ करते हुए ये भी कहा की प्रियंका उनसे ज्यादा मेहनती हैं. जिस तरह से प्रियंका ने अपने काम की वजह से खाने और सोने से भी समझोता किया है उस तरह वो कभी नहीं कर सकतीं.

दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को बात करते हुए बताया की उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर्सनल रखने का पूरा हक है. इस बात पर करीना ने ये भी कहा वो तैमूर के लिए बहुत परेशान रहती हैं. जिस तरह से मीडिया हमेशा तैमूर के आस-पास रहती है उससे वो बेहद परेशान हैं.

बता दें, पीसी और बेबो के साथ करण के शो का ये सीजन भी खत्म होने जा रहा है लेकिन उससे पहले करण फैंस के लिए एक और खास एपिसोड भी लेकर आ रहे हैं. जो हमे अगले हफ्ते देखने को मिलेगा.

शो में करीना ने प्रियंका के बारे कई बातें खुलकर कहीं और उनके काम की तारीफ भी की है. करीना ने कहा- मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो भी काम किया है वो कमाल है. दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बाते की.

प्रियंका और करीना ने बताया की कैसे दोनों के मिस्टर राइट्स सैफ और निक जोनस ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस वक्त जब प्रियंका निक के प्रपोजल का जिक्र कर रहीं थी तो उन्होंने बताया की कैसे निक ने उन्हें प्रपोज करने के लिए ग्रीस में एक शॉप बंद करवा दी थी. इस बात पर करण ने करीना से पूछा क्या सैफ ने तुम्हारे लिए ऐसा कुछ किया तो करीना ने अपने मजेदार अंदाज में कहा शॉप तो नहीं पर हां, सैफ ने मुझे महल जरुर गिफ्ट किया.

करीना ने बताया कैसे काफी टाइम तक डेट करने के बाद सैफ ने एक दिन अचानक करीना से कहा की उन्हें उनसे शादी करनी है और करीना ने हां कह दिया.

करीना ने प्रियंका की तारीफ करते हुए ये भी कहा की प्रियंका उनसे ज्यादा मेहनती हैं. जिस तरह से प्रियंका ने अपने काम की वजह से खाने और सोने से भी समझोता किया है उस तरह वो कभी नहीं कर सकतीं.

दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को बात करते हुए बताया की उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर्सनल रखने का पूरा हक है. इस बात पर करीना ने ये भी कहा वो तैमूर के लिए बहुत परेशान रहती हैं. जिस तरह से मीडिया हमेशा तैमूर के आस-पास रहती है उससे वो बेहद परेशान हैं.

बता दें, पीसी और बेबो के साथ करण के शो का ये सीजन भी खत्म होने जा रहा है लेकिन उससे पहले करण फैंस के लिए एक और खास एपिसोड भी लेकर आ रहे हैं. जो हमे अगले हफ्ते देखने को मिलेगा.

Intro:Body:

मुंबई: कॉफी विद करण सीजन 6 का आखिरी एपिसोड काफी मजेदार रहा. खास इसलिए क्योंकी यहां करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक साथ शामिल हुईं. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.