ETV Bharat / sitara

सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित एंथोलॉजि 'रे' का प्रीमियर 25 जून को होगा - स्पॉटलाइट

एंथोलॉजी सीरीज 'रे' का टीजर आ गया है. टीजर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. यह सीरीज सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित हैं.

ray
ray
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:06 PM IST

मुंबई : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एंथोलॉजी सीरीज 'रे' का टीजर शेयर किया. सत्यजीत रे की लघु कथाओं पर आधारित यह सीरीज 25 जून से स्ट्रीम होगी.

बाजपेयी ने लिखा, चार मनोरंजक कहानियां, तीन प्रसिद्ध निर्देशक, चार शीर्ष अभिनेता, सभी सत्यजीत रे से प्रेरित हैं. 'रे' का 25 जून को प्रीमियर होगा, केवल नेटफ्लिक्स पर.

सीरीज के चार एपिसोड होंगे. पहला एपिसोड, जिसे 'हंगामा है क्यों बरपा' कहा जाता है, अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित है, जिसे निरेन भट्ट ने लिखा है और इसमें मनोज और गजराज राव हैं.

दूसरे एपिसोड का शीर्षक 'फॉरगेट मी नॉट' है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है और सिराज अहमद ने लिखा है. इसमें अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस हैं.

पढ़ें :- मां को 'थॉर : राग्नारोक' की हेला समझ बैठे हैं वियान राज कुंद्रा

तीसरे एपिसोड का नाम 'बहरुपिया' है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है. इसे सिराज अहमद ने लिखा है और इसमें के के मेनन, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य हैं.

निर्देशक वासन बाला ने 'स्पॉटलाइट' नामक आखिरी एपिसोड का निर्देशन किया है. निरेन भट्ट द्वारा लिखित, इसमें हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल, आकांक्षा रंजन कपूर हैं.

सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

(आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एंथोलॉजी सीरीज 'रे' का टीजर शेयर किया. सत्यजीत रे की लघु कथाओं पर आधारित यह सीरीज 25 जून से स्ट्रीम होगी.

बाजपेयी ने लिखा, चार मनोरंजक कहानियां, तीन प्रसिद्ध निर्देशक, चार शीर्ष अभिनेता, सभी सत्यजीत रे से प्रेरित हैं. 'रे' का 25 जून को प्रीमियर होगा, केवल नेटफ्लिक्स पर.

सीरीज के चार एपिसोड होंगे. पहला एपिसोड, जिसे 'हंगामा है क्यों बरपा' कहा जाता है, अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित है, जिसे निरेन भट्ट ने लिखा है और इसमें मनोज और गजराज राव हैं.

दूसरे एपिसोड का शीर्षक 'फॉरगेट मी नॉट' है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है और सिराज अहमद ने लिखा है. इसमें अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस हैं.

पढ़ें :- मां को 'थॉर : राग्नारोक' की हेला समझ बैठे हैं वियान राज कुंद्रा

तीसरे एपिसोड का नाम 'बहरुपिया' है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है. इसे सिराज अहमद ने लिखा है और इसमें के के मेनन, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य हैं.

निर्देशक वासन बाला ने 'स्पॉटलाइट' नामक आखिरी एपिसोड का निर्देशन किया है. निरेन भट्ट द्वारा लिखित, इसमें हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल, आकांक्षा रंजन कपूर हैं.

सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.