ETV Bharat / sitara

1983 की क्रिकेट टीम के बारे में कबीर खान ने साझा किए कुछ मजेदार किस्से - The 1983 team was set to return only after qualifying

1983 में भारत के क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83' में इस सफर से जुड़े कई दिलचस्प पहलू और तथ्य हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए कबीर ने कुछ मजेदार किस्से साझा किए हैं.

The 1983 team was set to return only after qualifying
1983 की क्रिकेट टीम के बारे में कबीर खान ने साझा किए कुछ मजेदार किस्से
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:55 PM IST

मुंबई : फिल्म '83' कबीर खान द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जो 1983 में भारत के क्रिकेट विश्व कप जीत की अविश्वसनीय, लेकिन सच्ची कहानी पर आधारित है. भारत के विश्व कप सफर से जुड़े कई दिलचस्प पहलू और तथ्य हैं. इसमें 1983 की क्रिकेट टीम के बारे में ऐसे ही एक किस्से को हाईलाइट किया गया है.

भारतीय टीम के लिए मध्य-टूनार्मेंट के दौरान ही वापसी की टिकट बुक कर दी गई थी, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह 20 जून 1983 को समाप्त होने वालेग्रुप मैचों में सफल होंगे और सेमीफाइनल 22 जून को होने वाला था.

इतना ही नहीं, टीम के क्रिकेटरों में से सात, जिनमें से कुछ ने उसी समय शादी की थी, उन्होंने ग्रुप मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही अपनी पत्नियों के साथ छुट्टियां मनाने की योजना भी बना रखी थी. उन्होंने 20 जून की रात को न्यूयॉर्क के लिए अपने टिकट भी बुक किए थे.

इस किस्से को लेकर कबीर खान ने साझा किया, "यह कहानी मुझे श्रीकांत ने बताई थी कि कैसे सभी को विश्वास था कि भारत वल्र्ड कप नहीं जीत पाएगा. यहां तक कि खुद भारतीयखिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वह वल्र्ड कप नहीं जीत सकते. इसके उदाहरण के तौर पर श्रीकांत ने हमें बताया कि जब उनका सेलेक्शन हुआ, वह सभी बेहद खुश थे और श्रीकांत की उस समय वल्र्ड कप से कुछ वक्त पहले ही यानी मार्च में ही शादी हुई थी. जब उन्हें सेलेक्शन की खबर मिली तो उन्होंने निर्णय लिया कि वह लंदन जा कर कुछ मैच वहां खेलेंगे और फिर वहां से 10,000 रुपये और लगाकर छुट्टियां मनाने के लिए वहीं से न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे. इन खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों से भी कह दिया था कि ग्रुप मैच के बाद वह सभी घूमने निकल जाएंगे और इसलिए सात खिलाड़ियों ने एडवांस में ही लंदन से न्यूयॉर्क की टिकट बुक करवा रखी थी. फिर श्रीकांत ने बताया कि कैसे एक के बाद एक मैच जीतने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और एक-एक कर अपनी घूमने की टिकट कैंसिल करवाते गए."

कबीर आगे कहते हैं, "यह अब तक कि सबसे बड़ी अंडरडॉग कहानी में से एक है क्योंकि सभी को यहां तक कि खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वह विश्व कप नहीं जीत सकते हैं. वर्ष 1983 से पहले भारत के पास विश्व कप के इतिहास में एक ही मैच था और वह ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. जब मैंने इन सब किस्सों के बारे में बारीकी से सुना तो मुझे लगा कि यह एक शानदार कहानी है."

पढ़ें- 'भूतनाथ' के 12 साल : बिग बी को बच्चे अभी भी बुलाते हैं 'भूतनाथ अंकल'

कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83' रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : फिल्म '83' कबीर खान द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जो 1983 में भारत के क्रिकेट विश्व कप जीत की अविश्वसनीय, लेकिन सच्ची कहानी पर आधारित है. भारत के विश्व कप सफर से जुड़े कई दिलचस्प पहलू और तथ्य हैं. इसमें 1983 की क्रिकेट टीम के बारे में ऐसे ही एक किस्से को हाईलाइट किया गया है.

भारतीय टीम के लिए मध्य-टूनार्मेंट के दौरान ही वापसी की टिकट बुक कर दी गई थी, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह 20 जून 1983 को समाप्त होने वालेग्रुप मैचों में सफल होंगे और सेमीफाइनल 22 जून को होने वाला था.

इतना ही नहीं, टीम के क्रिकेटरों में से सात, जिनमें से कुछ ने उसी समय शादी की थी, उन्होंने ग्रुप मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही अपनी पत्नियों के साथ छुट्टियां मनाने की योजना भी बना रखी थी. उन्होंने 20 जून की रात को न्यूयॉर्क के लिए अपने टिकट भी बुक किए थे.

इस किस्से को लेकर कबीर खान ने साझा किया, "यह कहानी मुझे श्रीकांत ने बताई थी कि कैसे सभी को विश्वास था कि भारत वल्र्ड कप नहीं जीत पाएगा. यहां तक कि खुद भारतीयखिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वह वल्र्ड कप नहीं जीत सकते. इसके उदाहरण के तौर पर श्रीकांत ने हमें बताया कि जब उनका सेलेक्शन हुआ, वह सभी बेहद खुश थे और श्रीकांत की उस समय वल्र्ड कप से कुछ वक्त पहले ही यानी मार्च में ही शादी हुई थी. जब उन्हें सेलेक्शन की खबर मिली तो उन्होंने निर्णय लिया कि वह लंदन जा कर कुछ मैच वहां खेलेंगे और फिर वहां से 10,000 रुपये और लगाकर छुट्टियां मनाने के लिए वहीं से न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे. इन खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों से भी कह दिया था कि ग्रुप मैच के बाद वह सभी घूमने निकल जाएंगे और इसलिए सात खिलाड़ियों ने एडवांस में ही लंदन से न्यूयॉर्क की टिकट बुक करवा रखी थी. फिर श्रीकांत ने बताया कि कैसे एक के बाद एक मैच जीतने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और एक-एक कर अपनी घूमने की टिकट कैंसिल करवाते गए."

कबीर आगे कहते हैं, "यह अब तक कि सबसे बड़ी अंडरडॉग कहानी में से एक है क्योंकि सभी को यहां तक कि खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वह विश्व कप नहीं जीत सकते हैं. वर्ष 1983 से पहले भारत के पास विश्व कप के इतिहास में एक ही मैच था और वह ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. जब मैंने इन सब किस्सों के बारे में बारीकी से सुना तो मुझे लगा कि यह एक शानदार कहानी है."

पढ़ें- 'भूतनाथ' के 12 साल : बिग बी को बच्चे अभी भी बुलाते हैं 'भूतनाथ अंकल'

कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83' रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.