हैदराबाद : फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बहुत ही बुरा है. इंडस्ट्री ने अपने कई चमकते सितारे खो दिए हैं.
इसी बीच एक और बुरी खबर आ रही है कि तेलुगू टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्रावणी कोंडापल्ली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
टीवी शो 'मनसु ममता' से अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
श्रावणी के परिवार वालों ने देवराज रेड्डी नाम के शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेत्री के भाई ने पुलिस से बताया कि श्रावणी टिक-टॉक के माध्यम से देवराज रेड्डी से मिली थीं. इसके बाद वह दोस्त बन गए. हालांकि वह पहले ठीक था, लेकिन बाद में उसने श्रावणी को परेशान करना शुरू कर दिया. जिसके चलते अभिनेत्री ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें : कंगना के ऑफिस पर बीएमसी ने शुरु की तोड़फोड़
श्रावणी पिछले 8 सालों से टीवी धारावाहिकों में एक अभिनेत्री हैं, उन्होंने कई धारावाहिक, फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. ऐसे में उनकी मौत की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है.