ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में इस तेलुगू अभिनेता ने की शादी, तस्वीरें वायरल - तेलुगू अभिनेता निखिल सिद्धार्थ

'हैप्पी डेज' फेम तेलुगू अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की ने अपनी कथित प्रेमिका डॉ पल्लवी शर्मा से शादी कर ली हैं और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लॉकडाउन के बीच हुए शादी समारोह में मेहमानों को मास्क पहने हुए भी देखा जा सकता है.

nikhil siddhartha marriage, ETVbharat
लॉकडाउन में इस तेलुगू अभिनेता ने की शादी, तस्वीरें वायरल
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:43 AM IST

हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लॉकडाउन के बीच शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं.

2007 में 'हैप्पी डेज' फिल्म से शोहरत पाने वाले सिद्धार्थ, डॉ पल्लवी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जो कथित तौर पर लंबे समय तक उनकी प्रेमिका रहीं हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की.

सिद्धार्थ ने शादी से पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर भी साझा की, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पल्लवी एंड निखिल मास्क हियर, सैनीटाइजर्स देयर लव एवरी व्हेयर.'

सिल्वर स्क्रीन सेलेब्रिटीज के नाम से एक फैनपेज ने, अभिनेता की शादी की तस्वीरों और वीडियो को साझा किया.

एक फोटो में, मेहमानों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें- Birthday Special: धक धक गर्ल माधुरी के ऐसे गाने जो धड़काते हैं फैंस का दिल

वर्कफ्रंट का बात करें तो सिद्धार्थ को 'युवथा', 'विदु थेडा', 'स्वामी रा रा, 'कार्तिकेय', 'सूर्य बनाम सूर्या' आदि लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लॉकडाउन के बीच शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं.

2007 में 'हैप्पी डेज' फिल्म से शोहरत पाने वाले सिद्धार्थ, डॉ पल्लवी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जो कथित तौर पर लंबे समय तक उनकी प्रेमिका रहीं हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की.

सिद्धार्थ ने शादी से पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर भी साझा की, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पल्लवी एंड निखिल मास्क हियर, सैनीटाइजर्स देयर लव एवरी व्हेयर.'

सिल्वर स्क्रीन सेलेब्रिटीज के नाम से एक फैनपेज ने, अभिनेता की शादी की तस्वीरों और वीडियो को साझा किया.

एक फोटो में, मेहमानों को मास्क पहने हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें- Birthday Special: धक धक गर्ल माधुरी के ऐसे गाने जो धड़काते हैं फैंस का दिल

वर्कफ्रंट का बात करें तो सिद्धार्थ को 'युवथा', 'विदु थेडा', 'स्वामी रा रा, 'कार्तिकेय', 'सूर्य बनाम सूर्या' आदि लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.