ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 15 खत्म होते ही 7 फेरे ले लेगा ये कपल!, बेघर हुए इस कंटेस्टेंट ने किया दावा - करण तेजस्वी

बिग बॉस 15 बीते वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया और राखी सावंत के पति रितेश बेघर हुए. घर से बाहर आते ही राजीव अदातिया ने करण और तेजस्वी को लेकर बड़ा बम फोड़ा है. दरअसल, राजीव ने कपल के घर-घर में छिप-छिप के हो रहे प्यार की पूरी पूर खोलकर रख दी है.

bigg boss 15
बिग बॉस 15
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:05 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' खत्म होते-होते घर में नए-नए बवाल कर रहा है. घर में एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं, तो घर के दूसरे कोने में जमकर रोमांस भी चल रहा है. बात कर रहे हैं बिग बॉस 15 के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के छिप-छिप के प्यार के तरानों की, जो अब बहुत जल्द एक रिश्ते में बदलने जा रहे हैं.

बिग बॉस 15 बीते वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया और राखी सावंत के पति रितेश बेघर हुए. घर से बाहर आते ही राजीव अदातिया ने करण और तेजस्वी को लेकर बड़ा बम फोड़ा है. दरअसल, राजीव ने कपल के घर-घर में छिप-छिप के हो रहे प्यार की पूरी पूर खोलकर रख दी है.

राजीव ने पूरे दावे के साथ कहा कि शो खत्म होते ही करण और तेजस्वी सात फेरे ले लेंगे. राजीव ने बताया कि करण को तेजस्वी बहुत पसंद है और वह उसे बहुत प्यार करता है. राजीव ने आगे कहा कि अगर वे शादी नहीं करेंगे, तो मैं पंडित बनकर उनके फेरे करवाऊंगा. वहीं, जब राजीव से पूछा गया कि तेजस्वी को लेकर करण इतने पॉजेसिव क्यों हैं? तो इस पर राजीव ने कहा कि बॉयफ्रेंड पॉजेसिव नहीं होगा तो कौन होगा?

बता दें, बिग बॉस 15 के घर में करण और तेजस्वी को कई बार रोमांटिक होते हुए भी देखा गया है. वहीं, शो में रश्मि देसाई की वजह से करण और तेजस्वी के बीच लड़ाई भी देखने को मिली है.

हालिया एपिसोड में करण और तेजस्वी के बीच एक बार फिर लड़ाई हुई थी, जिसमें कथित कपल ने बिग बॉस 15 के घर की चीजों को नुकसान पहुंचाया था.

ये भी पढे़ं : 'बिग बॉस 15': करण-तेजस्वी के रिश्ते में आई खटास

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' खत्म होते-होते घर में नए-नए बवाल कर रहा है. घर में एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं, तो घर के दूसरे कोने में जमकर रोमांस भी चल रहा है. बात कर रहे हैं बिग बॉस 15 के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के छिप-छिप के प्यार के तरानों की, जो अब बहुत जल्द एक रिश्ते में बदलने जा रहे हैं.

बिग बॉस 15 बीते वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया और राखी सावंत के पति रितेश बेघर हुए. घर से बाहर आते ही राजीव अदातिया ने करण और तेजस्वी को लेकर बड़ा बम फोड़ा है. दरअसल, राजीव ने कपल के घर-घर में छिप-छिप के हो रहे प्यार की पूरी पूर खोलकर रख दी है.

राजीव ने पूरे दावे के साथ कहा कि शो खत्म होते ही करण और तेजस्वी सात फेरे ले लेंगे. राजीव ने बताया कि करण को तेजस्वी बहुत पसंद है और वह उसे बहुत प्यार करता है. राजीव ने आगे कहा कि अगर वे शादी नहीं करेंगे, तो मैं पंडित बनकर उनके फेरे करवाऊंगा. वहीं, जब राजीव से पूछा गया कि तेजस्वी को लेकर करण इतने पॉजेसिव क्यों हैं? तो इस पर राजीव ने कहा कि बॉयफ्रेंड पॉजेसिव नहीं होगा तो कौन होगा?

बता दें, बिग बॉस 15 के घर में करण और तेजस्वी को कई बार रोमांटिक होते हुए भी देखा गया है. वहीं, शो में रश्मि देसाई की वजह से करण और तेजस्वी के बीच लड़ाई भी देखने को मिली है.

हालिया एपिसोड में करण और तेजस्वी के बीच एक बार फिर लड़ाई हुई थी, जिसमें कथित कपल ने बिग बॉस 15 के घर की चीजों को नुकसान पहुंचाया था.

ये भी पढे़ं : 'बिग बॉस 15': करण-तेजस्वी के रिश्ते में आई खटास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.