मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे होते हैं और केस एक नया मोड़ ले लेता है.
इन दिनों बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में इस मामले की जांच कर रही है. जिसमें कई सेलिब्रिटिज के बयान दर्ज हो रहे हैं.
इन्हीं सब के बीच तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है.
तनुश्री ने सुशांत आत्महत्या मामले में पब्लिकली अपनी राय सामने रखी है.
वीडियो में फैंस के साथ लाइव चैट के दौरान उन्होंने सुशांत सुसाइड केस समेत बॉलीवुड के कई मुद्दों पर खुलकर बात की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, 'न्यायपूर्ण जांच के मामले में मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता. वे इस तरह के केसेज को निपटाने के लिए बहुत जल्दबाजी दिखाते हैं, अक्सर आरोपी को जानते हैं और शुरू से ही नेताओं से मिले हुए होते हैं. ये बस लोगों को बयान देने बुलाते हैं क्योंकि उस वक्त मामला गर्म होता है और उन्हें पब्लिक का सपोर्ट मिल सके'.
तनुश्री ने आगे कहा, 'पुलिस अभी सुशांत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को घसीट रही है. वे मासूम लोगों को बुलाकर 8-9 घंटे स्टेटमेंट लेती है और दुनिया के सामने ये जताती है कि वे पूरी तहकीकात कर रहे हैं. पुलिस, बॉलीवुड से भी गंदी है. ये सिर्फ मासूम लोगों को परेशान करती है, उसके आसपास के लोगों को, उनकी गर्लफ्रेंड, उनके दोस्त को पुलिस थाने बुलाएगी, घंटो-घंटों बैठाएगी लेकिन दूर-दूर तक कोई न्याय नहीं मिलेगा. न्याय अगर पाना है तो पुलिस की तरफ मत देखो. पुलिस, लॉ ये सब बस ढकोसले हैं जो पब्लिक को उल्लू बनाने के लिए बैठे हैं और दिखाने के लिए कि वे काम भी करते हैं'.
तनुश्री ने आगे कहा, 'इस केस को सीबीआई को हाथ में लेना चाहिए और अगर इसमें अंडरवर्ल्ड की संलिप्तता है तो इंटरपोल को इसे हाथ में लेना चाहिए. ज्यादातर ऐसे मामलों में क्राइम के पीछे लोगों का एक गुट जिम्मेदार होता है न कि कोई खास व्यक्ति. ये लोग जनता की भावनाओं से खेलते हैं और इस बात का इंतजार करते हैं कि कब यह केस बंद हो जाए.'
पढ़ें : अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में ना शामिल होने की बताई वजह
इसके अलावा तनुश्री ने अपने केस के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस जहरीले वातावरण से दूर हो गई. इसलिए बच गई.