चेन्नई : तमिल टेलीविजन की लोकप्रिय 28 साल की अदाकारा चित्रा बुधवार को होटल के एक कमरे में मृत मिलीं. आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में छोटे परदे की चर्चित अदाकारा चित्रा उपनगर नजरथपेट में एक होटल में कमरे के भीतर मृत मिली. उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.
पुलिस ने बताया कि मौत से पहले तक अदाकारा के साथ मौजूद उनके मंगेतर से पूछताछ की जा रही है.
निकटवर्ती स्थान पर शूटिंग के बाद चित्रा बेंगलुरु बायपास के एक होटल में पहुंची थीं. उन्होंने अपने मंगेतर को बताया था कि वह स्नान करने के बाद बाहर आ जाएंगी. मंगेतर कमरे में उसका इंतजार कर रहा था.
वहीं अदाकारा के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की मौत के मामले में किसी पर शक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने किसी तनाव या दुख की बात नहीं की थी.
अभिनेत्री की मौत पर बीजेपी की खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर लिखा, जब ऊर्जा से भरा जीवन बहुत जल्द खत्म हो जाता है. क्या है जो उन्हें दूर ले जाता है? काश, वह किसी के पास जाती. उसे व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं जान पाई, फिर भी उसके दर्द को महसूस कर सकती हूं. आशा है कि आपको वह मिल गया होगा जिसकी आपको तलाश थी, शांति.
वनिता विजयकुमार ने अभिनेत्री की आत्महत्या रक सवाल उठाते हुए ट्वीट किया. वहीं अभिनेता शान्तनु भाग्यराज ने अदाकारा की मौत पर दुख व्यक्त किया.
ऐश्वर्या राजेश ने ट्वीट कर लिखा, अभिनेत्री चित्रा की मौत के बारे में जान कर स्तब्ध और दुखी हूं. एक बहुत ही होनहार और प्रतिभाशाली कलाकार, जो बहुत जल्द चला गया है! लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं है.
पढ़ें- जम्मू कश्मीरः पट्टन सिंगपोरा में ग्रेनेड हमला, 7 घायल
अधिकारी ने बताया कि काफी देर तक चित्रा के बाहर नहीं निकलने पर व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. जवाब नहीं मिलने पर उसने होटल के कर्मचारियों को तड़के साढ़े तीन बजे इसकी सूचना दी. व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच जारी है.
चित्रा की एक व्यक्ति के साथ हाल ही में सगाई हुई थी और वह होटल के कमरे में उसके साथ रह रही थीं. टीवी धारावाहिक पांडियन स्टोर्स में मुल्लई की भूमिका से चित्रा लोकप्रिय हुई थीं. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.