ETV Bharat / sitara

तमन्ना भाटिया करेंगी महेश बाबू की अगली फिल्म में स्पेशल सॉन्ग - महेश बाबू

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की एक्टर तमन्ना भाटिया तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'सारीलेरू नीकेव्वारुआ' में एक स्पेशल सॉन्ग करने जा रही हैं.

tamannah
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:01 AM IST

मुंबईः एक्टर तमन्ना भाटिया तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'सारीलेरू नीकेव्वारुआ' में स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी.


खबर को कंफर्म करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'हां यह सच है और मैं शूट में फन करने और खुद को पेश करने का सोच रही हूं क्योंकि ऐसी ही स्क्रिप्ट की डिमांड है. गानो को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.'

एक्टर ने आगे कहा की वह खुश हैं कि फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.

तमन्ना ने कहा, 'एफ2: फन और फ्रस्टेशन' के बाद अनिल रविपुड़ी मेरे साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे और जब यह मौका आया, मैंने हां कह दिया. मैं इस फेज से खुश हूं कि जिन डायरेक्टर्स ने मेरे साथ एक बार काम किया है वह दोबारा काम करना चाहते हैं.'

पढ़ें- 'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज

एक्टर ने पहले भी 'स्पीडूनोडू, 'जय लव कुश', 'अल्लुडू सीनू' और 'केजीएफः चैप्टर1' में स्पेशल सॉन्ग किए हैं.

अपकमिंग फिल्म में महेश बाबू मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आएंगे. तेलुगू एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अनिल रविपुड़ी ने और इसे एके एंटरटेनमेंट्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट्स और श्री वेंकटेशवरा क्रिएशन्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

मुंबईः एक्टर तमन्ना भाटिया तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'सारीलेरू नीकेव्वारुआ' में स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी.


खबर को कंफर्म करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'हां यह सच है और मैं शूट में फन करने और खुद को पेश करने का सोच रही हूं क्योंकि ऐसी ही स्क्रिप्ट की डिमांड है. गानो को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.'

एक्टर ने आगे कहा की वह खुश हैं कि फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.

तमन्ना ने कहा, 'एफ2: फन और फ्रस्टेशन' के बाद अनिल रविपुड़ी मेरे साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे और जब यह मौका आया, मैंने हां कह दिया. मैं इस फेज से खुश हूं कि जिन डायरेक्टर्स ने मेरे साथ एक बार काम किया है वह दोबारा काम करना चाहते हैं.'

पढ़ें- 'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज

एक्टर ने पहले भी 'स्पीडूनोडू, 'जय लव कुश', 'अल्लुडू सीनू' और 'केजीएफः चैप्टर1' में स्पेशल सॉन्ग किए हैं.

अपकमिंग फिल्म में महेश बाबू मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आएंगे. तेलुगू एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अनिल रविपुड़ी ने और इसे एके एंटरटेनमेंट्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट्स और श्री वेंकटेशवरा क्रिएशन्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

Intro:Body:

तमन्ना भाटिया करेंगी महेश बाबू की अगली फिल्म में स्पेशल सॉन्ग

मुंबईः एक्टर तमन्ना भाटिया तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'सारीलेरू नीकेव्वारुआ' में स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी.

खबर को कंफर्म करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'हां यह सच है और मैं शूट में फन करने और खुद को पेश करने का सोच रही हूं क्योंकि ऐसी ही स्क्रिप्ट की डिमांड है. गानो को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.'

एक्टर ने आगे कहा की वह खुश हैं कि फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं.

तमन्ना ने कहा, 'एफ2: फन और फ्रस्टेशन' के बाद अनिल रविपुड़ी मेरे साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे और जब यह मौका आया, मैंने हां कह दिया. मैं इस फेज से खुश हूं कि जिन डायरेक्टर्स ने मेरे साथ एक बार काम किया है वह दोबारा काम करना चाहते हैं.'

एक्टर ने पहले भी 'स्पीडूनोडू, 'जय लव कुश', 'अल्लुडू सीनू' और 'केजीएफः चैप्टर1' में स्पेशल सॉन्ग किए हैं.

अपकमिंग फिल्म में महेश बाबू मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आएंगे. तेलुगू एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अनिल रविपुड़ी ने और इसे एके एंटरटेनमेंट्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट्स और श्री वेंकटेशवरा क्रिएशन्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:01 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.