ETV Bharat / sitara

ताज नगरी में 'काचा बादाम' फेम सिंगर ने गानों से बांधा समा, खूब झूमे दर्शक - etv bharat news in hindi

'कच्चा बादाम' फेम भुबन गुरुवार को ताजनगरी के शिल्पग्राम पहुंचे. उसके बाद भुवन ने मुक्ताकाशी मंच पर एंट्री की. उन्हें देखकर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, मंच से भुबन ने सभी का अभिवादन करते हुए बीरभूम ते बाड़ी अमार, नाम तो होये जैसे गीतों से सबकों झंकृत कर दिया. सबसे बाद में भुबन ने कच्चा बादाम सुनाया तो दर्शक झूमने लगे.

mahotsav
ताज नगरी
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:45 AM IST

आगरा: ताज महोत्सव की शाम 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बड्याकर के नाम रही. मुक्ताकाशी मंच पर भुबन को देखकर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, भुबन ने कच्चा बादाम गाया तो दर्शक भी सुर से सुर मिलाकर गाने लगे. साथ ही कच्चा बादाम पर दर्शक झूमते हुए दिखे. करीब 40 मिनट तक भुबन ने मंच पर रहकर सभी के दिलों को जीत लिया.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लक्ष्मी नारायणपुर के गांव कुरलजुगरी के रहने वाले हैं भुबन बड्याकर. कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तभी से भुबन सेंशेसन सेलिब्रिटी बन गए हैं. बता दें कि भुबन गांव-गांव में चक्कर लगाकर मूंगफली बेचने का कार्य करते थे. कच्चा बादाम फेम भुबन की डिमांड अब बड़े-बड़े महोत्सव में होने लगी हैं. इसी के चलते भुबन को आगरा के इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में बुलाया गया.

भुबन गुरुवार रात करीब आठ बजे ताजनगरी के शिल्पग्राम पहुंचे. उसके बाद भुवन ने मुक्ताकाशी मंच पर एंट्री की. उन्हें देखकर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, मंच से भुबन ने सभी का अभिवादन करते हुए बीरभूम ते बाड़ी अमार, नाम तो होये जैसे गीतों से सबकों झंकृत कर दिया. सबसे बाद में भुबन ने कच्चा बादाम सुनाया तो दर्शक झूमने लगे.

ये भी पढें : RRR देख जूनियर NTR ने बताया कैसी है फिल्म, 8 हजार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज!

आगरा: ताज महोत्सव की शाम 'कच्चा बादाम' फेम भुबन बड्याकर के नाम रही. मुक्ताकाशी मंच पर भुबन को देखकर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, भुबन ने कच्चा बादाम गाया तो दर्शक भी सुर से सुर मिलाकर गाने लगे. साथ ही कच्चा बादाम पर दर्शक झूमते हुए दिखे. करीब 40 मिनट तक भुबन ने मंच पर रहकर सभी के दिलों को जीत लिया.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में लक्ष्मी नारायणपुर के गांव कुरलजुगरी के रहने वाले हैं भुबन बड्याकर. कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तभी से भुबन सेंशेसन सेलिब्रिटी बन गए हैं. बता दें कि भुबन गांव-गांव में चक्कर लगाकर मूंगफली बेचने का कार्य करते थे. कच्चा बादाम फेम भुबन की डिमांड अब बड़े-बड़े महोत्सव में होने लगी हैं. इसी के चलते भुबन को आगरा के इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में बुलाया गया.

भुबन गुरुवार रात करीब आठ बजे ताजनगरी के शिल्पग्राम पहुंचे. उसके बाद भुवन ने मुक्ताकाशी मंच पर एंट्री की. उन्हें देखकर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं, मंच से भुबन ने सभी का अभिवादन करते हुए बीरभूम ते बाड़ी अमार, नाम तो होये जैसे गीतों से सबकों झंकृत कर दिया. सबसे बाद में भुबन ने कच्चा बादाम सुनाया तो दर्शक झूमने लगे.

ये भी पढें : RRR देख जूनियर NTR ने बताया कैसी है फिल्म, 8 हजार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.