ETV Bharat / sitara

ताहिरा ने अपने पपी पीनट का दिया मजेदार परिचय - Tahira Kashyap puppy Peanut

ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पपी पीनट का एक वीडियो श्यर किया है. इस वीडियो में वह पीनट को अलग ही अंदाज में इंट्रोड्यूस कर रही हैं.

puppy peanut
puppy peanut
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:47 PM IST

मुंबई : लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने पपी पीनट का इंट्रोडक्शन काफी दिलचस्प व मजेदार अंदाज में दिया है.

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में ताहिरा के बच्चे वरुष्का और विराजवीर पानी के पाइप से खेल रहे हैं और उनके इस खेल में पीनट भी शामिल हो जाती है.

दूसरे वीडियो क्लिप में विराजवीर बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं और जैसे ही उनका शटलकॉक जमीन पर गिरता है, पीनट उसे लेकर भाग जाती है.

इस वीडियो के कैप्शन में ताहिरा लिखती हैं, मिलिए पीनट से - कबूतरों से नफरत करने वाली, टिश्यू रोल को तहस-नहस करने वाली, मोजे चुराने वाली, पानी के पाइप से खेलने वाली और शटलकॉक चोर से.

पढ़ें :- 'स्कैम 1992' आईएमडीबी की 'शीर्ष 10 भारतीय वेब सीरीज' की सूची में सबसे ऊपर

ताहिरा और आयुष्मान दोनों बचपन से दोस्त रहे हैं. साल 2008 में इनकी शादी हुई. साल 2012 में इन्होंने अपनी जिंदगी में अपने बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का का स्वागत किया.

खुराना परिवार में पीनट का आगमन बीते साल दिसंबर में हुआ है.

(आईएएनएस)

मुंबई : लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने पपी पीनट का इंट्रोडक्शन काफी दिलचस्प व मजेदार अंदाज में दिया है.

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में ताहिरा के बच्चे वरुष्का और विराजवीर पानी के पाइप से खेल रहे हैं और उनके इस खेल में पीनट भी शामिल हो जाती है.

दूसरे वीडियो क्लिप में विराजवीर बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं और जैसे ही उनका शटलकॉक जमीन पर गिरता है, पीनट उसे लेकर भाग जाती है.

इस वीडियो के कैप्शन में ताहिरा लिखती हैं, मिलिए पीनट से - कबूतरों से नफरत करने वाली, टिश्यू रोल को तहस-नहस करने वाली, मोजे चुराने वाली, पानी के पाइप से खेलने वाली और शटलकॉक चोर से.

पढ़ें :- 'स्कैम 1992' आईएमडीबी की 'शीर्ष 10 भारतीय वेब सीरीज' की सूची में सबसे ऊपर

ताहिरा और आयुष्मान दोनों बचपन से दोस्त रहे हैं. साल 2008 में इनकी शादी हुई. साल 2012 में इन्होंने अपनी जिंदगी में अपने बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का का स्वागत किया.

खुराना परिवार में पीनट का आगमन बीते साल दिसंबर में हुआ है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.