ETV Bharat / sitara

SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन, किंग खान दिया यह जवाब - SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में शाहरूख खान द्वारा होस्ट किए जा रहे 'टेड टॉक्स' में लेक्चर दिया और उसकी फोटो शेयर करते हुए शाहरूख से हेयर स्टाइल में कॉम्पीटिशन करने की बात कही. जिसके जवाब में अभिनेता ने मजाक करते हुए ताहिरा को 'बाला की बीवी कहीं की' कहा.

tahira kahsyap and srk banter on social media
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:05 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान जो फिलहाल टेड टॉक्स का सेकेंड सीजन 'इंडिया नई बात' होस्ट कर रहे हैं, अभिनेता ने सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ सोशल मीडिया पर मजाक किया है.


ताहिरा ने अपने ट्विटर पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की है जिसमें वह टेड टॉक्स में अपनी बात कहते हुए शाहरूख खान के साथ कूल पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

ताहिरा ने किंग खान के साथ स्टेज शेयर करने की खुशी को शेयर करते हुए लिखा, '#टेड टॉक्स इंडिया नई बात के स्टेज पर बहुत ज्यादा ज्ञान देते हुए, आज रात 9.30 बजे. सीरीज की आखिरी पिक्चर रखने के लिए है... (मैं भी उनके रेशमी बालों को कड़ी टक्कर दे रहीं हूं).'

पढ़ें- अक्षय को लगा था मैं उनसे मुकाबला कर रही हूं : कृति खरबंदा

इसके जवाब में मजाक करते हुए दिलवाले एक्टर ने लिखा, 'सब ठीक है.. लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं... बाला की बीवी कहीं की... लव यू.'
  • Everything is good! But Baat Baal tak pahunch jai toh mein personally leta hoon....Bala ki Biwi kahin ki!!! Love you. https://t.co/5giKyzlUbg

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अपनी पत्नी और शाहरूख के बीच वर्डप्ले को देखते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'यह मजाक तगड़ा था. एसआरकियन.'
पिछले साल ताहिरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उन्हों ब्रेस्ट कैंसर और उन्होंने इस बिमारी से जंग जीत ली है.

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान जो फिलहाल टेड टॉक्स का सेकेंड सीजन 'इंडिया नई बात' होस्ट कर रहे हैं, अभिनेता ने सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ सोशल मीडिया पर मजाक किया है.


ताहिरा ने अपने ट्विटर पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की है जिसमें वह टेड टॉक्स में अपनी बात कहते हुए शाहरूख खान के साथ कूल पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

ताहिरा ने किंग खान के साथ स्टेज शेयर करने की खुशी को शेयर करते हुए लिखा, '#टेड टॉक्स इंडिया नई बात के स्टेज पर बहुत ज्यादा ज्ञान देते हुए, आज रात 9.30 बजे. सीरीज की आखिरी पिक्चर रखने के लिए है... (मैं भी उनके रेशमी बालों को कड़ी टक्कर दे रहीं हूं).'

पढ़ें- अक्षय को लगा था मैं उनसे मुकाबला कर रही हूं : कृति खरबंदा

इसके जवाब में मजाक करते हुए दिलवाले एक्टर ने लिखा, 'सब ठीक है.. लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं... बाला की बीवी कहीं की... लव यू.'
  • Everything is good! But Baat Baal tak pahunch jai toh mein personally leta hoon....Bala ki Biwi kahin ki!!! Love you. https://t.co/5giKyzlUbg

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अपनी पत्नी और शाहरूख के बीच वर्डप्ले को देखते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'यह मजाक तगड़ा था. एसआरकियन.'
पिछले साल ताहिरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उन्हों ब्रेस्ट कैंसर और उन्होंने इस बिमारी से जंग जीत ली है.
Intro:Body:

SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन, किंग खान दिया यह जवाब





आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में शाहरूख खान द्वारा होस्ट किए जा रहे 'टेड टॉक्स' में लेक्चर दिया और उसकी फोटो शेयर करते हुए शाहरूख से हेयर स्टाइल में कॉम्पीटिशन करने की बात कही. जिसके जवाब में अभिनेता ने मजाक करते हुए ताहिरा को 'बाला की बीवी कहीं की' कहा.





मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान जो फिलहाल टेड टॉक्स का सेकेंड सीजन 'इंडिया नई बात' होस्ट कर रहे हैं, अभिनेता ने सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ सोशल मीडिया पर मजाक किया है.

ताहिरा ने अपने ट्विटर पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की है जिसमें वह टेड टॉक्स में अपनी बात कहते हुए शाहरूख खान के साथ कूल पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

ताहिरा ने किंग खान के साथ स्टेज शेयर करने की खुशी को शेयर करते हुए लिखा, '#टेड टॉक्स इंडिया नई बात के स्टेज पर बहुत ज्यादा ज्ञान देते हुए, आज रात 9.30 बजे. सीरीज की आखिरी पिक्चर रखने के लिए है... (मैं भी उनके रेशमी बालों को कड़ी टक्कर दे रहीं हूं).'

इसके जवाब में मजाक करते हुए दिलवाले एक्टर ने लिखा, 'सब ठीक है.. लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं... बाला की बीवी कहीं की... लव यू.'

अपनी पत्नी और शाहरूख के बीच वर्डप्ले को देखते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'यह मजाक तगड़ा था. एसआरकियन.'

पिछले साल ताहिरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उन्हों ब्रेस्ट कैंसर और उन्होंने इस बिमारी से जंग जीत ली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.