मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल की दो सफल फिल्मों 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' के बाद, अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की ऑन-स्क्रीन भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. फ्लिक का शीर्षक 'शाबाश मिथु' होगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: शख्स ने कहा 'हिंदी में बात कीजिए', तापसी ने दिया करारा जवाब
तापसी ने मिताली के 37 वें जन्मदिन पर विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा की. इस घोषणा से उन्होंने अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया. बर्थडे गर्ल को बधाई देते हुए अभिनेत्री ने कहा वह 'कवर ड्राइव' सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'
उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज! आपने हम सभी को कई मायनों में गौरवान्वित किया है और यह सही मायने में आपकी यात्रा को स्क्रीन पर दिखाने के लिए चुना जाने वाला सम्मान है.'
इसी के साथ जोड़ते हुए तापसी ने वादा किया कि 'मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको स्क्रीन पर अपने आप को देखने में गर्व होगा, जो आपको शाबाश मिथु के साथ दिखाई देगा.' आज 37 साल की हो चुकी कप्तान ने अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की.
बात करें वर्कफ्रंट की तो, तापसी आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ 'सांड की आंख' में नजर आईं थीं. जो भारत के दो शार्पशूटर - चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 60 के दशक में शूटिंग की थी
इनपुट-एएनआई