ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट' - taapsee pannu

तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म लूप लापेटा की शूटिंग शुरू कर दी है. थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'लूप लपेटा' मशहूर जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन एडेप्टेशन है.

Taapsee shoots for Looop Lapeta, terms makeup 'greasepaint'
तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट'
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:47 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म लूप लापेटा की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके निर्देशक आकाश भाटिया हैं. अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की है.

फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ग्रीजपेंट लगा रही हूं...#लूप लपेटा."

बता दें इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन देश में आए कोरोना वायरस के बाद लागू हुए लॉकडाउन के कारण शूटिंग को टाल दिया गया था.

Taapsee shoots for Looop Lapeta, terms makeup 'greasepaint'
तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट'

फिल्म में जहां एक तरफ तापसी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ताहिर राज भसीन भी उनके साथ नजर आएंगे. तापसी की यह थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'लूप लपेटा' मशहूर जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन एडेप्टेशन है.

ओरिजिनल जर्मन थ्रिलर में फ्रांका पोटेन्टे ने लोला और मोरिट्ज ब्लेब्त्रू ने मान्नी के लीड किरदार निभाए थे. फिल्म में मान्नी अपनी गर्लफ्रेंड लोला को कई मैसेजेस भेजता है, जो कि चोरी की ओर इशारा करती है और फिर सारा ड्रामा शुरू होता है.

पढ़ें : तापसी की 'लूप लपेटा' होगी कोविड -19 बीमा योजना में कवर की जाने वाली पहली फिल्म

ताहिर राज और तापसी इन्हीं किरदारों के हिंदी रीमेक को निभाते हुए स्क्रीन पर नजर आएंगे.

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म लूप लापेटा की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके निर्देशक आकाश भाटिया हैं. अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की है.

फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ग्रीजपेंट लगा रही हूं...#लूप लपेटा."

बता दें इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन देश में आए कोरोना वायरस के बाद लागू हुए लॉकडाउन के कारण शूटिंग को टाल दिया गया था.

Taapsee shoots for Looop Lapeta, terms makeup 'greasepaint'
तापसी पन्नू ने शुरू किया फिल्म 'लूप लपेटा' का शूट, मेकअप को बताया 'ग्रीजपेंट'

फिल्म में जहां एक तरफ तापसी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ताहिर राज भसीन भी उनके साथ नजर आएंगे. तापसी की यह थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'लूप लपेटा' मशहूर जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल इंडियन एडेप्टेशन है.

ओरिजिनल जर्मन थ्रिलर में फ्रांका पोटेन्टे ने लोला और मोरिट्ज ब्लेब्त्रू ने मान्नी के लीड किरदार निभाए थे. फिल्म में मान्नी अपनी गर्लफ्रेंड लोला को कई मैसेजेस भेजता है, जो कि चोरी की ओर इशारा करती है और फिर सारा ड्रामा शुरू होता है.

पढ़ें : तापसी की 'लूप लपेटा' होगी कोविड -19 बीमा योजना में कवर की जाने वाली पहली फिल्म

ताहिर राज और तापसी इन्हीं किरदारों के हिंदी रीमेक को निभाते हुए स्क्रीन पर नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.