ETV Bharat / sitara

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं तापसी, वायरल हो रहीं खूबसूरत तस्वीरें - मालदीव से वायरल हो रहीं तापसी पन्नू की तस्वीरें

अभिनेत्री तापसी पन्नू कोरोना महामारी के बीच अपनी बहनों शगुन और इवानिया पन्‍नू के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं हैं. जिसकी तस्वीरें वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार साझा कर रही हैं और मालदीव के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर रही हैं.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

तापसी ने मस्ती की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

हाल ही में तापसी ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब नेचर सबसे अच्छा फिल्टर लगाता है, सबसे अच्छा बैकग्राउंड, सबसे अच्छी रोशनी. तब आप कुछ भी करें यह खराब नहीं होता है.'

बता दें, कोरोना महामारी के बीच तापसी पन्‍नू अपनी बहनों शगुन और इवानिया पन्‍नू के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गई हैं.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू अपनी बहनों के साथ कर रहीं मस्ती

जब तापसी वकेशन के लिए रवाना हुईं, तभी उन्होंने फैंस को अपडेट दिया और बताया कि वेकेशन की शुरुआत हो रही है. इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में उनकी दूसरी तस्‍वीरों ने उनका मालदीव के लिए प्‍यार बताया.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

वहीं बात तापसी के वर्कफंट की करें तो वह क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू', 'रश्मी रॉकेट' और 'हसीना दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. पिछली बार वह फिल्म 'थप्पड़' में नज़र आई थीं.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू
Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

इसके अलावा कुछ दिनों पहले तापसी अनुराग कश्यप का सपोर्ट करने को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थीं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

तापसी ने मस्ती की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

हाल ही में तापसी ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब नेचर सबसे अच्छा फिल्टर लगाता है, सबसे अच्छा बैकग्राउंड, सबसे अच्छी रोशनी. तब आप कुछ भी करें यह खराब नहीं होता है.'

बता दें, कोरोना महामारी के बीच तापसी पन्‍नू अपनी बहनों शगुन और इवानिया पन्‍नू के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गई हैं.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू अपनी बहनों के साथ कर रहीं मस्ती

जब तापसी वकेशन के लिए रवाना हुईं, तभी उन्होंने फैंस को अपडेट दिया और बताया कि वेकेशन की शुरुआत हो रही है. इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में उनकी दूसरी तस्‍वीरों ने उनका मालदीव के लिए प्‍यार बताया.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

वहीं बात तापसी के वर्कफंट की करें तो वह क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू', 'रश्मी रॉकेट' और 'हसीना दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. पिछली बार वह फिल्म 'थप्पड़' में नज़र आई थीं.

Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू
Taapsee Pannu shares mesmerising picture of her getaway in Maldives
तापसी पन्नू

इसके अलावा कुछ दिनों पहले तापसी अनुराग कश्यप का सपोर्ट करने को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थीं.

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.