ETV Bharat / sitara

अपने 'कर्ली हेयर' से परेशान हैं तापसी पन्नू - Taapsee Pannu shares her struggles with 'curly hair

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि एक अभिनेत्री होने के नाते 'कर्ली हेयर' उनके लिए एक बड़ी समस्या है. अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह पफ्फी फेस बनाए हुई हैं.

Taapsee Pannu shares her struggles with 'curly hair,' as an actor
अपने 'कर्ली हेयर' से परेशान हैं तापसी पन्नू
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:13 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सीधे बाल चाहिए होंगे. ऐसे में अभिनेत्री अपने कर्ली (घुंघराले) बालों को लेकर परेशान हैं.

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कर्ली हेयर' को एक समस्या बताया. अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह पफ्फी फेस बनाए हुई हैं.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हसीन दिलरुबा का आखिरी दिन, और ये रहा मेरा चेहरा..शूटिंग के लिए हर दिन बालों का करवाना पड़ता था स्ट्रेट."

हैशटैग कर्ली हेयर ईशू, हैशटैग लुकचेंज और स्ट्रेसफुल स्ट्रेट.

बता दें, तापसी हाल ही में अपनी बहनों और कथित प्रेमी मैथियास बोई (बैडमिंटन खिलाड़ी) के साथ मालदीव एक हफ्ते की छुट्टी पर गई थीं.

तापसी पन्नू मालदीव में अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक रैप वीडियो पर धमाकेदार डांस भी किया था. यह रैप वीडियो 'रसोड़े में कौन था' के फेम यशराज मुखाते ने बनाया है. वैसे तो यह वीडियो बिकिनी रैप सॉन्ग है लेकिन इस वीडियो में बिकिनी नहीं ब्लकि 'बिगिनी' पर बनाई गई है.

तापसी और उनकी दोनों बहनें इस सॉन्ग पर स्टाइलिश अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं साथ ही इस वीडियो में तापसी के कथित बॉयफ्रेंड मैथियास बोई भी दिखे थे. तापसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

पढ़ें : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी

फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू अगले साल तक बहुत व्यस्त रहने वाली हैं. उनके पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा' है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह 'लूप लपेटा', 'शाबाश मिठू' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सीधे बाल चाहिए होंगे. ऐसे में अभिनेत्री अपने कर्ली (घुंघराले) बालों को लेकर परेशान हैं.

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कर्ली हेयर' को एक समस्या बताया. अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह पफ्फी फेस बनाए हुई हैं.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हसीन दिलरुबा का आखिरी दिन, और ये रहा मेरा चेहरा..शूटिंग के लिए हर दिन बालों का करवाना पड़ता था स्ट्रेट."

हैशटैग कर्ली हेयर ईशू, हैशटैग लुकचेंज और स्ट्रेसफुल स्ट्रेट.

बता दें, तापसी हाल ही में अपनी बहनों और कथित प्रेमी मैथियास बोई (बैडमिंटन खिलाड़ी) के साथ मालदीव एक हफ्ते की छुट्टी पर गई थीं.

तापसी पन्नू मालदीव में अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक रैप वीडियो पर धमाकेदार डांस भी किया था. यह रैप वीडियो 'रसोड़े में कौन था' के फेम यशराज मुखाते ने बनाया है. वैसे तो यह वीडियो बिकिनी रैप सॉन्ग है लेकिन इस वीडियो में बिकिनी नहीं ब्लकि 'बिगिनी' पर बनाई गई है.

तापसी और उनकी दोनों बहनें इस सॉन्ग पर स्टाइलिश अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं साथ ही इस वीडियो में तापसी के कथित बॉयफ्रेंड मैथियास बोई भी दिखे थे. तापसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

पढ़ें : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी

फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू अगले साल तक बहुत व्यस्त रहने वाली हैं. उनके पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं. तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा' है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह 'लूप लपेटा', 'शाबाश मिठू' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.