मुंबईः तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' में हाल ही में एक नए स्टार की एंट्री हुई है. फिल्म की कास्ट में शामिल हुई पवैल गुलाटी शायद फिल्म में मेल लीड का रोल प्ले कर सकते हैं.
कास्ट में एक्टर को वेलकम करते हुए तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें तापसी एक्टर पवैल और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.
अभिनेत्री ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "कहा जाता है कि बेटर हाफ आपका बेटर साइड बाहर लेकर आते हैं. मिस्टर विक्रम सबरवाल इन द हाउस और, पवैल गुलाटी मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं... फाइनली!! काफी पुराना उधार है! #हैप्पी बर्थडे टू."
पढ़ें- तापसी नहीं निभा रही अमृता प्रीतम का किरदार
मनमर्जियां अभिनेत्री ने एक्साइटिंग जानकारी शेयर करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की भी बधाई दी.फिल्म की कास्ट जॉइन करने और अनुभव सिन्हा की देखरेख में काम करने की खुशी को शेयर करते हुए एक्टर ने भी अपने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हम्ब्ल्ड एंड हाउ!! शुक्रिया कभी भी काफी नहीं होगा... अनुभव सिन्हा और तापसी."
तापसी ने अपकमिंग फिल्म से एक फोटो भी शेयर किया जिसमें दोनों बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.पवैल ने अपना फिल्मी करियर 'कलंक' से शुरू किया है. अभिनेता ने टीवी पर 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया है. वेब सीरीज की बात करें तो अभिनेता 'हक से' और 'मेड इन हेवन' जैसी सीरीज का हिस्सा रहे हैं.अपकमिंग फिल्म में तापसी और अनुभव 'मुल्क' के बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं.तापसी और अनुभव ने पहली बार मुल्क में साथ काम किया था जो कि 3 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेत्री के अलावा ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, मनोज पाहवा और नीना गुप्ता अहम किरदारों में थे.तापसी और अनुभव की दूसरी फिल्म 'थप्पड़' अगले साल 6 मार्च को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.