मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' पहला पोस्टर सामने आ चुका है. जिसमें तापसी और विक्रांत पहली बार एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के काफी चर्चे हो रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: 'थप्पड़' से तापसी का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
यह एक थ्रिलर फिल्म है और इसका पहला पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा है. पोस्टर में आप एक लड़की को खड़ा हुआ देख सकते हैं. उसने अपनी साड़ी को उठाया हुआ है और उसके कदमों के नीचे खून है. खून के एक तरफ चाकू पड़ा है और दूसरी तरफ वहशी नाम की किताब पड़ी है.
पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'मैं भले ही बुरी हूं लेकिन मैं बुरी होने में बहुत अच्छी हूं.' हसीन दिलरुबा की दुनिया में जाते हुए. मैं आप लोगों के उससे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. 18 सितम्बर 2020 से सिनेमाघरों में.'
इस फिल्म को डायरेक्टर विनिल मैथ्यू बना रहे हैं, जिन्होंने पहले परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'हंसी तो फंसी' को बनाया था. जहां इस फिल्म के बारे में ज्यादा बातें नहीं पता है वहीं रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने इस मिस्ट्री फिल्म के बारे में सोचते हुए फ्रेश जोड़ी को चुना है. ये भले ही एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, लेकिन फिल्म में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू का रिश्ता क्या होगा इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि तापसी पन्नू फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह नजर आएंगी. इसके अलावा तापसी दो स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आने वाली हैं. वह गुजराती एथलिट रश्मि की बायोपिक रश्मि रॉकेट और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू में काम कर रही हैं.
वहीं विक्रांत मैसी, दीपिका पादुकोण संग फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है. इसके अलावा वह यामी गौतम संग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गिन्नी वेड्स सनी में भी काम कर रहे हैं.
इनपुट-आईएएनएस