ETV Bharat / sitara

स्वरा और नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना - शबााना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना

स्वरा भास्कर, नोरा फतेही, रितुपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने शबाना आजमी की हालत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की.

ETVbharat
स्वरा और नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:07 PM IST

मुंबईः स्वरा भास्कर और नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की, अभिनेत्री हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालपुर टोल-प्लाजा के नजदीक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई.

अभिनेत्री को इमरजेंसी में इलाज के लिए नवी मुंबई में स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल(एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया, और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल(केडीएएच) में शिफ्ट किया गया.

एमजीएम-एमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट(लेफ्टिनेंट जनरल) के.आर, सलगोत्रा ने आईएएनएस को बताया, 'हमने एक्स-रेज, एक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड लिए हैं और अन्य टेस्ट कराए हैं. उन्हें सर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी, चेहरे पर और दाई आंख में चोट आई है. वह होश में थी बोल रही थीं. अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं है.'

अधिकारी ने आगे बताया कि अभिनेत्री का कुछ घंटों के लिए इलाज किया गया उसके बाद परिवार वालों की इच्छा अनुसार उन्हें केडीएएच में शिफ्ट करने के लिए यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ें- शबाना आज़मी की हालत स्थिर, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है इलाज

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, ' शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में घायल हैं. ओह माई गॉड बहुत प्रार्थनाएं कर रही हूं.'

  • Shabana Azmi injured in road accident on Mumbai- Pune Expressway
    OMG! Praying so hard 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/zV4XRo2pqH

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोरा ने ट्वीट किया, 'आपकी हालत में जल्दी सुधार के लिए प्रार्थना.. @azmishabana बहुत दुर्भाग्यशाली बात है.. #शबाना आजमी.'
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी सुना कि @azmiishabana जी का एक्सीडेंट हो गया. जल्द सुधार के लिए दुआ.. जल्दी ठीक हो जाइए शबाना जी.'
  • Just heard that @AzmiShabana ji met with an accident. Praying for her speedy recovery...Get well soon Shabana ji🙏

    — Rituparna Sengupta (@RituparnaSpeaks) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः स्वरा भास्कर और नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की, अभिनेत्री हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालपुर टोल-प्लाजा के नजदीक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई.

अभिनेत्री को इमरजेंसी में इलाज के लिए नवी मुंबई में स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल(एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया, और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल(केडीएएच) में शिफ्ट किया गया.

एमजीएम-एमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट(लेफ्टिनेंट जनरल) के.आर, सलगोत्रा ने आईएएनएस को बताया, 'हमने एक्स-रेज, एक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड लिए हैं और अन्य टेस्ट कराए हैं. उन्हें सर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी, चेहरे पर और दाई आंख में चोट आई है. वह होश में थी बोल रही थीं. अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं है.'

अधिकारी ने आगे बताया कि अभिनेत्री का कुछ घंटों के लिए इलाज किया गया उसके बाद परिवार वालों की इच्छा अनुसार उन्हें केडीएएच में शिफ्ट करने के लिए यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ें- शबाना आज़मी की हालत स्थिर, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है इलाज

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, ' शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में घायल हैं. ओह माई गॉड बहुत प्रार्थनाएं कर रही हूं.'

  • Shabana Azmi injured in road accident on Mumbai- Pune Expressway
    OMG! Praying so hard 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/zV4XRo2pqH

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोरा ने ट्वीट किया, 'आपकी हालत में जल्दी सुधार के लिए प्रार्थना.. @azmishabana बहुत दुर्भाग्यशाली बात है.. #शबाना आजमी.'
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी सुना कि @azmiishabana जी का एक्सीडेंट हो गया. जल्द सुधार के लिए दुआ.. जल्दी ठीक हो जाइए शबाना जी.'
  • Just heard that @AzmiShabana ji met with an accident. Praying for her speedy recovery...Get well soon Shabana ji🙏

    — Rituparna Sengupta (@RituparnaSpeaks) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

स्वरा - नोरा ने घायल शबाना आजमी के लिए की प्रार्थना

स्वरा भास्कर, नोरा फतेही, रितुपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने शबाना आजमी की हालत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की.

मुंबईः स्वरा भास्कर और नोरा फतेही जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने वेटरन अभिनेत्री शबााना आजमी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना की, अभिनेत्री हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालपुर टोल-प्लाजा के नजदीक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं, उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई.

अभिनेत्री को इमरजेंसी में इलाज के लिए नवी मुंबई में स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल(एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया, और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल(केडीएएच) में शिफ्ट किया गया.

एमजीएम-एमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट(लेफ्टिनेंट जनरल) के.आर, सलगोत्रा ने आईएएनएस को बताया, 'हमने एक्स-रेज, एक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड लिए हैं और अन्य टेस्ट कराए हैं. उन्हें सर पे, गर्दन और रीढ़ की हड्डी, चहरे पर और दाई आंख में चोट आई है. वह होश में थी बोल रही थी. अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं है.'

अधिकारी ने आगे बताया कि अभिनेत्री का कुछ घंटों के लिए इलाज किया गया उसके बाद परिवार वालों की इच्छा अनुसार उन्हें केडीएएच में शिफ्ट करने के लिए यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, ' शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में घायल हैं. ओह माई गॉडऍ बहुत प्रार्थनाएं कर रही हूं.'

नोरा ने ट्वीट किया, 'आपकी हालत में जल्दी सुधार के लिए प्रार्थना.. @azmishabana बहुत दुर्भाग्यशाली बात है.. #शबाना आजमी.'

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी सुना कि @amzishabana जी का एक्सीडेंट हो गया. जल्द सुधार के लिए दुआ.. जल्दी ठीक हो जाइए शबाना जी.'

शबाना आजमी के खतरे से बाहर होने की और हालत में स्थिरता खबर सुनकर अभिनेत्री व होस्ट तारा शर्मा सलुजा काफी खुश हुईं और ट्वीट किया, 'पूरी तरह जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं और हम सबकी तरफ से प्यार. @javedakhtarjadu.'

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.