मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए विवादित बयान दे डाला है. सोमवार देर रात लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पास होने के बाद स्वरा ने ट्वीट कर मोदी सरकार की आलोचना की है.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- (भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है. धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता. राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता. नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है..”-NRC/CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है. हिन्दू पाकिस्तान को मेरा हैलो!
पढ़ें- बिग बॉस 13 : एक्स बॉयफ्रेंड विशाल पर भड़की मधुरिमा, कह दी ये बात
आपको बता दें, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में पुरजोर विरोध दर्ज कराया था. इस बिल पर 7 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद आखिरकार ये पास हो गया. बिल के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े. अब लोकसभा के बाद राज्यभा में बिल का पास होना बाकी है. नागरिकता संशोधन बिल का पास होना मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है.
-
“(In India..) Religion is not basis of citizenship. Religion cannot be the basis of discrimination. And the state cannot take decisions based on religion. CAB pointedly excludes Muslims..” - in NRC/CAB project Jinnah is reborn! Hello Hindu Pakistan! 🙏🏿 🇮🇳 https://t.co/aVkmolFx2L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“(In India..) Religion is not basis of citizenship. Religion cannot be the basis of discrimination. And the state cannot take decisions based on religion. CAB pointedly excludes Muslims..” - in NRC/CAB project Jinnah is reborn! Hello Hindu Pakistan! 🙏🏿 🇮🇳 https://t.co/aVkmolFx2L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019“(In India..) Religion is not basis of citizenship. Religion cannot be the basis of discrimination. And the state cannot take decisions based on religion. CAB pointedly excludes Muslims..” - in NRC/CAB project Jinnah is reborn! Hello Hindu Pakistan! 🙏🏿 🇮🇳 https://t.co/aVkmolFx2L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019
मालूम हो स्वरा भास्कर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी से जरा भी नहीं कतराती हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान स्वरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसानी की हत्यारी सरकार बताया था. पिछले दिनों एक्ट्रेस ने जेएनयू में फीस बढ़ोतरी विवाद पर रिएक्ट करते हुए स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया था. साथ ही हायर एजुकेशन के लिए पब्लिक फंडिंग की वकालत की थी.