हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोमवार (10 जनवरी) को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर ऋतिक के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर भर-भरकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वहीं, ऋतिक को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. इसके अलावा एक्टर की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है.
सुजैन ने ऋतिक के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में कई तस्वीरें हैं, जिसमें ऋतिक और उनके दोनों बच्चों की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है. सुजैन ने वीडियो को बेस्ट डैड एवर का हैशटैग भी दिया है.
सुजैन ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे रे, तुम एक बेहतरीन पिता हो. रे और रिद्ज बहुत लकी हैं कि उनके पास आप हो. भगवान करे तुम्हारे सारे सपने आज और हमेशा पूरे हों. बिग हग....
फैंस से मिल रहीं शुभकामनाएं
अब सोशल मीडिया पर सुजैन के पोस्ट पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक फैन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिय ऋतिक. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार. इधर फैंस को सुजैन का पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. कुछ ही मिनटों में इसे हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं.
ऋतिक ने दिया फैंस को तोहफा
इधर, ऋतिक ने अपने बर्थडे पर फैंस का पूरा ख्याल रखते हुए, इस मौके पर उन्हें बड़ा तोहफा पेश किया है. ऋतिक ने अपनी अमकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' से अपने किरदार 'वेधा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. ऋतिक का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, शेयर किया 'वेधा' का फर्स्ट लुक
ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन यू ही नहीं हैं Most Handsome Man In The World, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें : Hrithik Roshan B'day : ऋतिक रोशन की इस बीमारी के आगे डॉक्टर्स ने खड़े कर लिए थे हाथ