मुंबई : अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कहा कि वह वेब सीरिज 'आर्या' (Web Series Arya) के दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी कर चुकी हैं.
अभिनेत्री ने इस अपराध-रोमांच शो से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था. यह शो डच सीरिज 'पेनोजा' का रीमेक है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'आर्या' जून (2020) में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था. इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में शुक्रवार को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए सेन ने कहा कि दर्शकों को दूसरा सीजन भी पसंद आएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : PHOTOS : यामी गौतम के बाद 'कमांडो-3' की एक्ट्रेस ने इस डायरेक्टर से गुपचुप रचाई शादी
सेन इस दौरान अपनी बेटियों रेनी और अलीसाह तथा अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ थीं. उन्होंने अपने करियर में दर्शकों से मिले प्रेम और सहयोग के प्रति भी आभार जताया.
(पीटीआई-भाषा)