ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुष्मिता और माधुरी ने तारीफ करते हुए सुशांत को किया याद - माधुरी दीक्षित

'दिल बेचारा' के ट्रेलर को देख सुशांत के फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और माधुरी दीक्षित ने भी ट्रेलर की तारीफ की और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

sushmita sen and madhuri dixit lauds dil bechara trailer, pens emotional note for sushant
'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुष्मिता और माधुरी ने तारीफ करते हुए सुशांत को किया याद
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:30 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

फिल्म के ट्रेलर को एक्टर के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. जिनमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है.

सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं. वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे. मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं, सब उनके फैंस के कारण. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए... आप सब का इतना प्यार पाकर वो धन्य हो गए... एक शानदार अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक फेमस अच्छे इंसान के रूप में भी. काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता. ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता. और शायद, पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था.'

'दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट. सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान. सुशांत को बहुत सारा प्यार.'

तो वहीं माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैनें देखा दिल बेचारा का ट्रेलर और सुशांत ने अपनी मुस्कान के साथ मेरे दिल को फिर से छू लिया. जब भी मैं उनसे मिलती थी तो उनके चेहरे पर वही मुस्कान रहती थी और मैं हमेशा उन्हें इसी तरह याद रखूंगी. उनकी विरासत को मनाने और याद रखने के लिए इतनी खूबसूरत फिल्म.'

  • Just watched #DilBecharaTrailer & Sushant touched my heart again with his warm smile. Whenever I met him he had the same smile on his face & I will always remember him that way 💔 Such a beautiful film to celebrate & remember his legacy - https://t.co/Vf8wSeFCAC

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ा इन सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड

मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

फिल्म के ट्रेलर को एक्टर के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. जिनमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है.

सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं. वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे. मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं, सब उनके फैंस के कारण. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए... आप सब का इतना प्यार पाकर वो धन्य हो गए... एक शानदार अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक फेमस अच्छे इंसान के रूप में भी. काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता. ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता. और शायद, पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था.'

'दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट. सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान. सुशांत को बहुत सारा प्यार.'

तो वहीं माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैनें देखा दिल बेचारा का ट्रेलर और सुशांत ने अपनी मुस्कान के साथ मेरे दिल को फिर से छू लिया. जब भी मैं उनसे मिलती थी तो उनके चेहरे पर वही मुस्कान रहती थी और मैं हमेशा उन्हें इसी तरह याद रखूंगी. उनकी विरासत को मनाने और याद रखने के लिए इतनी खूबसूरत फिल्म.'

  • Just watched #DilBecharaTrailer & Sushant touched my heart again with his warm smile. Whenever I met him he had the same smile on his face & I will always remember him that way 💔 Such a beautiful film to celebrate & remember his legacy - https://t.co/Vf8wSeFCAC

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ा इन सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड

मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.