मुंबई: सुष्मिता सेन और मॉडल रोहन शॉल के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में आम हैं. एक्ट्रेस ने भी रोहन के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया. वह अक्सर ही दोनों की तस्वीरें सोशम मीडिया अकाउंटस पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने रोहन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।
दरअसल, खबरें थीं की दोनों कि मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी. लेकिन ये सच नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि रोहमन से उनकी पहली बातचीत इंस्टाग्राम पर हुई.
सुष्मिता कहती हैं- 'एक बेहतरीन प्रेम कहानी है. रोहन ने मुझे सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. लेकिन मैंने मैसेज चेक नहीं किया. क्योंकि मुझे लगा इस तरह के डायरेक्ट मैसेज पढ़ने से उस इंसान को फॉलो करने लगते हैं. मेरे पास इस तरह के कई मैसेज आते और मैं उन्हें कभी नहीं पढ़ती.'
आगे सुष्मिता कहती हैं- 'टच मोबाइल की जय हो भईया...मैं रोहन का मैसेज कभी नहीं पढ़ना चाहती थी. लेकिन ये सब गलती से हो गया. दरअसल मेरे घर में काम चल रहा था, तो कुछ आवाज हुई और मैं दूसरे कमरे में चली गई. जब वापस लौटी तो इंस्टा मैसेज खुला हुआ था. ये देखते ही मेरे मुंह से निकला- ओ माई गॉड। ये मैंने क्या किया। मैसेज रोहन का खुला था.
मैसेज खुल ही गया था तो मैंने रोहन को जवाब भेज दिया. फिर यहीं से हमारी बातें शुरू हुई. हम पहली बार कॉफी डेट पर मिले.
बता दें कि, सुष्मिता ने हाल ही में रोहमन से शादी करने की बात को लेकर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पहले रोहमन उन्हें प्रपोज तो करे फिर वह सोचेंगी.
सुष्मिता सेन ने खोला राज, फैशन शो नहीं इंस्टाग्राम पर हुई थी रोहमन शॉल से मुलाकात - Sushmita talk about her love life
सुष्मिता सेन मॉडल रोहन शॉल को डेट कर रही हैं. खबरों के मुताबिक दोनों एक फैशन शो के दौरान मिले थे, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने रोहमन से इंस्टाग्राम पर पहली बार बात की थी.
मुंबई: सुष्मिता सेन और मॉडल रोहन शॉल के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में आम हैं. एक्ट्रेस ने भी रोहन के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया. वह अक्सर ही दोनों की तस्वीरें सोशम मीडिया अकाउंटस पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने रोहन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।
दरअसल, खबरें थीं की दोनों कि मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी. लेकिन ये सच नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि रोहमन से उनकी पहली बातचीत इंस्टाग्राम पर हुई.
सुष्मिता कहती हैं- 'एक बेहतरीन प्रेम कहानी है. रोहन ने मुझे सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. लेकिन मैंने मैसेज चेक नहीं किया. क्योंकि मुझे लगा इस तरह के डायरेक्ट मैसेज पढ़ने से उस इंसान को फॉलो करने लगते हैं. मेरे पास इस तरह के कई मैसेज आते और मैं उन्हें कभी नहीं पढ़ती.'
आगे सुष्मिता कहती हैं- 'टच मोबाइल की जय हो भईया...मैं रोहन का मैसेज कभी नहीं पढ़ना चाहती थी. लेकिन ये सब गलती से हो गया. दरअसल मेरे घर में काम चल रहा था, तो कुछ आवाज हुई और मैं दूसरे कमरे में चली गई. जब वापस लौटी तो इंस्टा मैसेज खुला हुआ था. ये देखते ही मेरे मुंह से निकला- ओ माई गॉड। ये मैंने क्या किया। मैसेज रोहन का खुला था.
मैसेज खुल ही गया था तो मैंने रोहन को जवाब भेज दिया. फिर यहीं से हमारी बातें शुरू हुई. हम पहली बार कॉफी डेट पर मिले.
बता दें कि, सुष्मिता ने हाल ही में रोहमन से शादी करने की बात को लेकर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पहले रोहमन उन्हें प्रपोज तो करे फिर वह सोचेंगी.
मुंबई: सुष्मिता सेन और मॉडल रोहन शॉल के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में आम हैं. एक्ट्रेस ने भी रोहन के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया. वह अक्सर ही दोनों की तस्वीरें सोशम मीडिया अकाउंटस पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने रोहन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।
दरअसल, खबरें थीं की दोनों कि मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी. लेकिन ये सच नहीं है. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि रोहमन से उनकी पहली बातचीत इंस्टाग्राम पर हुई.
सुष्मिता कहती हैं- 'एक बेहतरीन प्रेम कहानी है. रोहन ने मुझे सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. लेकिन मैंने मैसेज चेक नहीं किया. क्योंकि मुझे लगा इस तरह के डायरेक्ट मैसेज पढ़ने से उस इंसान को फॉलो करने लगते हैं. मेरे पास इस तरह के कई मैसेज आते और मैं उन्हें कभी नहीं पढ़ती.'
आगे सुष्मिता कहती हैं- 'टच मोबाइल की जय हो भईया...मैं रोहन का मैसेज कभी नहीं पढ़ना चाहती थी. लेकिन ये सब गलती से हो गया. दरअसल मेरे घर में काम चल रहा था, तो कुछ आवाज हुई और मैं दूसरे कमरे में चली गई. जब वापस लौटी तो इंस्टा मैसेज खुला हुआ था. ये देखते ही मेरे मुंह से निकला- ओ माई गॉड। ये मैंने क्या किया। मैसेज रोहन का खुला था.
मैसेज खुल ही गया था तो मैंने रोहन को जवाब भेज दिया. फिर यहीं से हमारी बातें शुरू हुई. हम पहली बार कॉफी डेट पर मिले.
बता दें कि, सुष्मिता ने हाल ही में रोहमन से शादी करने की बात को लेकर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पहले रोहमन उन्हें प्रपोज तो करे फिर वह सोचेंगी.
Conclusion: