ETV Bharat / sitara

करणवीर ने सुशांत और अंकिता के साथ साझा कीं पुरानी तस्वीरें - sushant singh rajput death

अभिनेता करणवीर सिंह मेहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' की हैं तो कुछ अन्य जगहों की.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:25 AM IST

मुंबई : टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ काम कर चुके अभिनेता करणवीर सिंह मेहरा ने दोनों कालकारों के साथ की अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.

करणवीर ने इंस्टाग्राम पर स्नैपशॉट्स साझा किए. ये तस्वीरें सेट सहित विभिन्न जगहों पर ली गई हैं.

एक तस्वीर में सुशांत, अंकिता और करणवीर को फर्श पर लेटे हुए देखा जा सकता है. एक और तस्वीर में कैमरे की ओर देखकर तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

तीसरी तस्वीर में सुशांत एक छोटी बच्ची को गोद में लिए उसके गाल पर किस कर रहे हैं. अंकिता और करणवीर भी फ्रेम में हैं.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

करणवीर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "सुशांत के अंदर की सभी अच्छाइयों को सेलिब्रेट करते हुए आशा करता हूं कि उन्हें शांति मिले. सभी करीबियों, प्रियजनों को प्यार."

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

सुशांत 2009 में 'पवित्रा रिश्ता' में मानव देशमुख का किरदार निभाकर घर-घर जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

पढ़ें : पंडित जसराज के निधन से दुखी हैं आशा भोसले, कहा-"मैंने बड़ा भाई खोया"

गौरतलब है कि सुशांत बीते 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ काम कर चुके अभिनेता करणवीर सिंह मेहरा ने दोनों कालकारों के साथ की अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.

करणवीर ने इंस्टाग्राम पर स्नैपशॉट्स साझा किए. ये तस्वीरें सेट सहित विभिन्न जगहों पर ली गई हैं.

एक तस्वीर में सुशांत, अंकिता और करणवीर को फर्श पर लेटे हुए देखा जा सकता है. एक और तस्वीर में कैमरे की ओर देखकर तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

तीसरी तस्वीर में सुशांत एक छोटी बच्ची को गोद में लिए उसके गाल पर किस कर रहे हैं. अंकिता और करणवीर भी फ्रेम में हैं.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

करणवीर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "सुशांत के अंदर की सभी अच्छाइयों को सेलिब्रेट करते हुए आशा करता हूं कि उन्हें शांति मिले. सभी करीबियों, प्रियजनों को प्यार."

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

सुशांत 2009 में 'पवित्रा रिश्ता' में मानव देशमुख का किरदार निभाकर घर-घर जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे.

sushants pavitra rishta co-actor karan veer posts old pics with late star and ankita
.

पढ़ें : पंडित जसराज के निधन से दुखी हैं आशा भोसले, कहा-"मैंने बड़ा भाई खोया"

गौरतलब है कि सुशांत बीते 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.