मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिवरकर बुधवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए फैसले के बाद खासे उत्साहित हैं.
कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दिया है.
गणेश हिवरकर ने फैसले के तुरंत बाद आईएएनएस को बताया, "अदालत के फैसले के बारे में सुनकर आज मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत अच्छा है. आगे भी लड़ेंगे, आगे तक जाएंगे."
संघर्ष के दिनों में हिवरकर जब एक बैकग्राउंड डांसर थे, तब से ही वह सुशांत के दोस्त हैं और इस बात को लेकर खासे दृढ़ हैं कि अभिनेता आत्महत्या नहीं कर सकते.
इस सप्ताह के शुरू में एक साक्षात्कार में उन्होंने आईएएनएस को बताया था, "सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता. एक समय था जब उसने मुझे आत्महत्या करने से रोका था. जाहिर है कि वह एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता है."
पढ़ें : सच्चाई वही रहेगी, जांच चाहे जो भी एजेंसी करे : रिया चक्रवर्ती
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने के आदेश को सुनकर गणेश को भरोसा है कि सच्चाई सामने आ जाएगी और अब न्याय होगा.
(इनपुट-आईएएनएस)