ETV Bharat / sitara

सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील

सुशांत सिंह राजपूत की एनआरआई बहन श्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका से भारत आ रही हैं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए 7 दिनों के क्वारंटाइन से छूट की अपील की है. सुशांत ने आत्महत्या करके परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री को सदमें में डाल दिया है.

sushant NRI Sis, ETVbharat
सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:54 AM IST

मुंबई: स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति भारत आ रही हैं.

हालांकि, वह देश में आने के बाद सात दिनों के क्वारंटाइन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी की मदद के बाद भारत के लिए टिकट कंफर्म हो गया है. मैं 16 को उड़ान भरुंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंच जाउंगी. मैं 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि को लेकर चिंतित हूं. कोई ऐसा रास्ता है जिससे इस अवधि से बचा जा सके? मुझे अपने परिवार के पास जल्द से जल्द जाना है.'

सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था. 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

श्वेता ने इस घटना ते बाद पोस्ट ने लिखा था, 'मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त करती हूं .. मैं मजबूत बनी रहने की कोशिश कर रही हूं.. सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद.. यह मुझे ताकत दे रहा है.. बस मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें.'

sushant NRI Sis, ETVbharat
सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील

पढ़ें- विद्युत से फैन ने किया सवाल 'सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं?' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

परिवार के लिए कठिन समय चल रहा है. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार को एक और झटका लगा है. उनकी बीमार भाभी सुधा देवी का सोमवार शाम बिहार के पूर्णिया में निधन हो गया, क्योंकि वह अभिनेता के निधन का सदमा नहीं सह सकीं. वह लीवर कैंसर से पीड़ित थीं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति भारत आ रही हैं.

हालांकि, वह देश में आने के बाद सात दिनों के क्वारंटाइन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी की मदद के बाद भारत के लिए टिकट कंफर्म हो गया है. मैं 16 को उड़ान भरुंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंच जाउंगी. मैं 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि को लेकर चिंतित हूं. कोई ऐसा रास्ता है जिससे इस अवधि से बचा जा सके? मुझे अपने परिवार के पास जल्द से जल्द जाना है.'

सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था. 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

श्वेता ने इस घटना ते बाद पोस्ट ने लिखा था, 'मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त करती हूं .. मैं मजबूत बनी रहने की कोशिश कर रही हूं.. सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद.. यह मुझे ताकत दे रहा है.. बस मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें.'

sushant NRI Sis, ETVbharat
सुशांत की एनआरआई बहन आएंगी भारत, की क्वारंटाइन से छूट की अपील

पढ़ें- विद्युत से फैन ने किया सवाल 'सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं?' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

परिवार के लिए कठिन समय चल रहा है. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार को एक और झटका लगा है. उनकी बीमार भाभी सुधा देवी का सोमवार शाम बिहार के पूर्णिया में निधन हो गया, क्योंकि वह अभिनेता के निधन का सदमा नहीं सह सकीं. वह लीवर कैंसर से पीड़ित थीं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.