ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन ने उन्हें लिखा पत्र, दर्द न बांट पाने के लिए मांगी माफी - सुशांत सिस्टर श्वेता सिंह कीर्ति

सुशांत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बीते दिन फेसबुक पर एक लेटर पोस्ट किया जिसमें वह अपने छोटे भाई से उनका दर्द साझा न कर पाने के लिए माफी मांग रही हैं. कीर्ति ने लिखा कि तुम्हें हमेशा बहुत-बहुत प्यार किया जाएगा.

sushant singh rajput and her sister, ETVbharat
सुशांत की बहन ने उन्हें लिखा पत्र, दर्द न बांट पाने के लिए मांगी माफी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:19 AM IST

मुंबई: स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बुधवार शाम को फेसबुक पर एक खुला पत्र लिखा और अभिनेता ने जो सभी दर्द झेले, उसके लिए उनसे माफी मांगी.

श्वेता ने लिखा, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है.. मैं जानती हूं कि तुम काफी दर्द में थे और मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और इससे बहादुरी से लड़ रहे थे. मुझे माफ करना मेरा सोना.. जिन भी तकलीफों से तुम गुजरे, उसके लिए माफी चाहती हूं.. अगर मेरे अख्तियार में होता तो मैं तुम्हारे सारे दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशियां तुम्हें दे देती.'

छोटे भाई के प्रति प्यार जाहिर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपना देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल होने को दिखाया. तुम्हें हमेशा प्यार किए जाएगा मेरा बेबी और बहुत-बहुत ज्यादा प्यार किया जाएगा.. तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहो.'

श्वेता ने कहा, 'मेरे सभी प्रियजन, मैं जानती हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन नफरत की जगह प्यार को, क्रोध की जगह दया और करुणा को चुनें.'

श्वेता ने सुशांत द्वारा हाथ से लिखे गए एक नोट को भी शेयर किया जिसमें लिखा है, 'वह जो कहती है कि वह कर सकती है और वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती है, आमतौर पर दोनों ही सही हैं. तुम पहली वह महिला हो. तुम्हें प्यार. भाई सुशांत.'

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="

Mera baby, mera Babu mera Bachcha is not physically present with us anymore and it is ok... I know u were in a lot of...

Posted by Shweta Singh Kirti on Wednesday, 17 June 2020
">

Mera baby, mera Babu mera Bachcha is not physically present with us anymore and it is ok... I know u were in a lot of...

Posted by Shweta Singh Kirti on Wednesday, 17 June 2020

मुंबई: स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बुधवार शाम को फेसबुक पर एक खुला पत्र लिखा और अभिनेता ने जो सभी दर्द झेले, उसके लिए उनसे माफी मांगी.

श्वेता ने लिखा, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है.. मैं जानती हूं कि तुम काफी दर्द में थे और मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और इससे बहादुरी से लड़ रहे थे. मुझे माफ करना मेरा सोना.. जिन भी तकलीफों से तुम गुजरे, उसके लिए माफी चाहती हूं.. अगर मेरे अख्तियार में होता तो मैं तुम्हारे सारे दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशियां तुम्हें दे देती.'

छोटे भाई के प्रति प्यार जाहिर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपना देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल होने को दिखाया. तुम्हें हमेशा प्यार किए जाएगा मेरा बेबी और बहुत-बहुत ज्यादा प्यार किया जाएगा.. तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहो.'

श्वेता ने कहा, 'मेरे सभी प्रियजन, मैं जानती हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन नफरत की जगह प्यार को, क्रोध की जगह दया और करुणा को चुनें.'

श्वेता ने सुशांत द्वारा हाथ से लिखे गए एक नोट को भी शेयर किया जिसमें लिखा है, 'वह जो कहती है कि वह कर सकती है और वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती है, आमतौर पर दोनों ही सही हैं. तुम पहली वह महिला हो. तुम्हें प्यार. भाई सुशांत.'

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="

Mera baby, mera Babu mera Bachcha is not physically present with us anymore and it is ok... I know u were in a lot of...

Posted by Shweta Singh Kirti on Wednesday, 17 June 2020
">

Mera baby, mera Babu mera Bachcha is not physically present with us anymore and it is ok... I know u were in a lot of...

Posted by Shweta Singh Kirti on Wednesday, 17 June 2020

पढ़ें- सुशांत के ऐसे डायलॉग्स, जो फैंस के जेहनों-दिल में रहेंगे हमेशा यादगार

सुशांत रविवार को मुंबई में अपने घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे. अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनकी मौत के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में भारत आई हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.