ETV Bharat / sitara

बहन मीतू सिंह ने दिया बयान, मौत से 6 दिन पहले हुई थी रिया और सुशांत के बीच लड़ाई - सुशांत सिंह राजपूत बहन मीतू सिंह

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करा केस को एक नया रुख दे दिया है. अब ऐसी खबर आ रही है कि बिहार पुलिस ने एक्टर की बहन मीतू सिंह से पूछताछ की है, जिसमें मीतू सिंह ने बताया कि मौत से छह दिन पहले रिया और सुशांत के बीच लड़ाई हुई थी.

argument between Sushant and Rhea on June 8
argument between Sushant and Rhea on June 8
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:59 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी कई कड़ियां अभी खुलनी बाकी है. सुशांत के पिता द्वारा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा किस्सा बताया है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जून की शाम सुशांत ने फोन कर उनके और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था. जिसके बाद अगले ही दिन वह सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिनों के लिए चली गई थी.

मीतू सिंह ने कहा कि सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी. सुशांत इस वाकये से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है.

मीतू सिंह ने आगे बताया कि दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने फोन कर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुई. मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बांद्रा पहुंचने के बाद एक चाबी वाले की मदद से दरवाज़ा खोलने के बाद हमने सुशांत को फांसी पर झूलता पाया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. उसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की.

खबरों के मुताबिक सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे. वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे. लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं. लेकिन 8 जून को वह उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया.

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए इन पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिहार पुलिस रिया के मुंबई वाले घर पर पहुंची तो उन्हें वहां एक्ट्रेस नहीं मिलीं. बताया जा रहा है कि रिया बिहार पुलिस के सामने इसलिए नहीं आईं क्योंकि वह इससे पहले वह अग्रिम जमानत के लिए अपनी याचिका दायर करना चाहती थीं.

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी कई कड़ियां अभी खुलनी बाकी है. सुशांत के पिता द्वारा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा किस्सा बताया है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जून की शाम सुशांत ने फोन कर उनके और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था. जिसके बाद अगले ही दिन वह सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिनों के लिए चली गई थी.

मीतू सिंह ने कहा कि सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी. सुशांत इस वाकये से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है.

मीतू सिंह ने आगे बताया कि दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने फोन कर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुई. मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बांद्रा पहुंचने के बाद एक चाबी वाले की मदद से दरवाज़ा खोलने के बाद हमने सुशांत को फांसी पर झूलता पाया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. उसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की.

खबरों के मुताबिक सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे. वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे. लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं. लेकिन 8 जून को वह उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया.

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए इन पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिहार पुलिस रिया के मुंबई वाले घर पर पहुंची तो उन्हें वहां एक्ट्रेस नहीं मिलीं. बताया जा रहा है कि रिया बिहार पुलिस के सामने इसलिए नहीं आईं क्योंकि वह इससे पहले वह अग्रिम जमानत के लिए अपनी याचिका दायर करना चाहती थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.