मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है. एक्टर की मौत को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं.
लेकिन हर दिन इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं और केस सुलझने की बजाए उलझता जा रहा है.
इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स सुशांत के शव को लेकर नए खुलासे कर रहा है.
वीडियो में दिखने वाला यह शख्स खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताता है और दावा करता है कि सुशांत के शव को जब अस्पताल ले जाया गया था तो उनके गले पर सूई के निशान थे और उनका पैर टूटा हुआ था.
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि हे भगवान, उन (दोषियों) ने मेरे भाई के साथ क्या किया, उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाए.
इस वीडियो में खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला शख्स दावा करता है वह शव देखकर पहचान लेता है और फांसी पर लटका हुआ शव पीला नहीं पड़ता है, गले, सीने और पैर के ऊपर सुईयां चुभाने जैसे निशान थे. शख्स ने यह भी दावा किया कि अस्पताल के बड़े-बड़े डॉक्टर भी इसे हत्या बता रहे थे.
शख्स ने बताया कि वह सुशांत के शव को एंबुलेंस के अंदर ले गया था, शमशान घाट तक ले गया था. शख्स ने आगे कहा जब उनका शव कूपर अस्पताल लाया गया तब उनका पैर मुड़ा हुआ था.
हालांकि अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी की अलग-अलग टीमें कर रही हैं. जिसके तहत सीबीआई की टीम आज एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : 14 जून को सुशांत के घर पर क्यों मौजूद थीं दो एंबुलेंस? ड्राइवर ने किया खुलासा
बता दें, सुशांत के पिता केके सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रिया चक्रवर्ती ने ही उनके बेटे को मारा है या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है. साथ ही पैसों की भी धोखाधड़ी की है.