मुंबई : सुशांत मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे जिस फ्लैट में रहती हैं, उसकी ईएमआई भी सुशांत सिंह राजपूत भरते थे.
यह फ्लैट सुशांत के नाम पर है. जांच में ईडी को पता चला है कि सुशांत मलाड में स्थित 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट के लिए ईएमआई भर रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वह इसकी ईएमआई भर रहे थे.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत फ्लैट के लिए कितनी धनराशि जमा कर चुके थे लेकिन इतना जरूर पता चला है कि बस कुछ ही इंस्टॉलमेंट बाकी रह गई थीं.
-
EMI of a flat where #SushantSinghRajput's friend and actor Ankita Lokhande used to stay, was deducted from Sushant's bank account. This flat is registered in Sushant's name: ED (Enforcement Directorate) Officer pic.twitter.com/ZusHOFIJaw
— ANI (@ANI) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">EMI of a flat where #SushantSinghRajput's friend and actor Ankita Lokhande used to stay, was deducted from Sushant's bank account. This flat is registered in Sushant's name: ED (Enforcement Directorate) Officer pic.twitter.com/ZusHOFIJaw
— ANI (@ANI) August 14, 2020EMI of a flat where #SushantSinghRajput's friend and actor Ankita Lokhande used to stay, was deducted from Sushant's bank account. This flat is registered in Sushant's name: ED (Enforcement Directorate) Officer pic.twitter.com/ZusHOFIJaw
— ANI (@ANI) August 14, 2020
साथ ही जांच में यह बात भी सामने आई है कि सुशांत के अकांउट से हर महीने इस फ्लैट की ईएमआई का पैसा कट रहा था.
बता दें कि सुशांत मामले में अंकिता भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.
मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत सिंह राजपूत के खातों से 15 करोड़ रुपए के गबन के मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें : इलाज से पहले 'सड़क 2' के लिए डबिंग पूरी करेंगे संजय दत्त
ईडी, रिया और उनके परिवार के सदस्यों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.