मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन को लेकर चर्चा अंतहीन है. उनकी मृत्यु की वजह तलाशने के लिए मुंबई पुलिस अब भी इन्वेस्टिगेशन में जुटी है. लोगों का एक बहुत बड़ा हुजूम जिसमें सुशांत का परिवार, इंटरनेट यूजर्स और कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं, वे इस निधन के पीछे की सच्चाई के खुलासे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके निधन के बाद देश के कई कोनों से आत्महत्या की खबरें आ रही हैं. लेकिन सुशांत के साथ असल में क्या हुआ? कहा गया कि उनसे कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए, तो वह अपना संतुलन खो बैठे. लेकिन अगर ये नहीं होता, तो क्या मिस्टर राजपूत की कहानी कुछ और होती?
सुशांत 'आशिकी 2' और 'सड़क 2' में काम करने के लिए काफी उत्सुक थे. वो महेश भट्ट के ऑफिस उनसे मिलने गए और कई बार ऑडिशन भी दिए. उन्हें उम्मीद थी कि प्रोजेक्ट्स उनके पास आएंगे. लेकिन, आखिरी मोमेंट पर दोनों फिल्में आदित्य रॉय कपूर के पास चली गईं. सुशांत का दिल टूट गया.
'रामलीला' रणवीर के करियर का टर्निंग पॉइंट थी. उनका करियर इस फिल्म से फर्श से सीधे अर्श पर पहुंच गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस आइकॉनिक किरदार में किसे फीचर किया जाना था? सुशांत! जी हां, सुशांत संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में राम का रोल प्ले करने वाले थे. दुर्भाग्यवश, यह भी नहीं हो सका.
यह भी पता चला कि यशराज फिल्म्स की 'बेफिक्रे' के लिए सुशांत लगभग फाइनल कर लिए गए थे. सब कुछ बढ़िया था. लेकिन फिर आखिरी मोमेंट पर रणवीर सिंह को फिल्म मिल गई. क्यों? अभी तक इसका कारण नहीं पता चला. दोनों एक्टर्स का यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. हालांकि, रणवीर की 'बेफिक्रे' बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई.
वैश्विक महामारी के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन ने सुशांत की जिंदगी को प्रभावित किया. अगर कोई लॉकडाउन नहीं होता, तो सुशांत फिल्म के सेट पर होते. कल्पना कीजिए जरा.. 'चेहरे पर मुस्कुराहट और दिल में सब कुछ हासिल कर लेने की हिम्मत लिए सुशांत.' ऐसा भी नहीं था कि सुशांत के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था. आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स उनकी राह देख रहे थे. लेकिन शायद डिप्रेशन ने उन्हें उस ओर कदम बढ़ाने का मौका ही नहीं दिया.
सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ रूमी जाफरी की साइंस फिक्शन फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में बतौर लीड स्टार नजर आने वाले थे. एक देशभक्ति फिल्म 'वंदे भारतम' बनाने की भी योजना चल रही थी, ऐसा संदीप सिंह ने बताया. 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित फिल्म में सुशांत राइफलमैन का रोल निभाने वाले थे. लेकिन इन सबके बावजूद वह डिप्रेशन में थे, ऐसा क्यों? क्या वह फिल्मों के भविष्य को लेकर चिंतित थे या कुछ और... हर किसी को जवाब की तलाश है.
अपनी मौत से पहले अभिनेता किन मुश्किलों से गुजर रहे थे यह अभी तक किसी को नहीं मालूम. पुलिस प्रोफेशनल एंगल और बाकी सभी नजरिए से केस की छानबीन में जुटी है. यह कहने की बात नहीं है कि उनकी मौत इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले.