ETV Bharat / sitara

सुशांत के फैंस की मांग, अभिनेता की आखिरी फिल्म थिएटर में हो रिलीज

स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने डिमांड रखी है कि उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की बजाए पहले थिएटर में दिखाई जाए.

dil bechara, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत के फैंस की मांग, अभिनेता की आखिरी फिल्म हो थिएटर में रिलीज
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:31 AM IST

मुंबईः हैश्टैग 'वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन' पूरे शुक्रवार ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा, इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की मांग थी कि उनकी आखिरी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज न करके थिएटर्स में दिखाई जाए.

अभिनेता के फैंस की तरफ से यह मांग तब उठी जब थिएटर बंद होने के कारण ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस अपने प्रोजेक्ट्स को रिलीज करने के लिए ओटीटी का रास्ता अपना रहे हैं.

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की थिएटर रिलीज की मांग करते हुए एक फैन ने फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को टैग करते हुए लिखा, '#वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन. चूंकि यह हमारे अभिनेता @itsSSR की आखिरी फिल्म होगी. यह दिल से गुजारिश है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करें. @CastingChhabra सर हम इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.'

इसी के साथ इंटरनेट यूजर्स स्वर्गीय अभिनेता के असामयिक निधन पर सीबीआई जांच की मांग भी करने लगे. और उसके लिए 'सीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत' हैश्टैग का इस्तेमाल किया.

एक और यूजर ने लिखा, 'वह जिंदगी से भरपूर था... वह आत्महत्या नहीं करेगा.. यह निश्चित ही नियोजित हत्या है #सीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत #वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन.'

'दिल बेचारा' ओरिजिनली इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघरों पर ताला लग गया और फिल्म की रिलीज नहीं हो पाई.

पढ़ें- भूमि ने सुशांत के लिए लिखी एक कविता, कहा-'तुम याद आओगे'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ और उनका अंतिम संस्कार 15 मई को मुंबई में ही किया गया.

मुंबईः हैश्टैग 'वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन' पूरे शुक्रवार ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा, इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की मांग थी कि उनकी आखिरी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज न करके थिएटर्स में दिखाई जाए.

अभिनेता के फैंस की तरफ से यह मांग तब उठी जब थिएटर बंद होने के कारण ज्यादातर प्रोडक्शन हाउस अपने प्रोजेक्ट्स को रिलीज करने के लिए ओटीटी का रास्ता अपना रहे हैं.

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की थिएटर रिलीज की मांग करते हुए एक फैन ने फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को टैग करते हुए लिखा, '#वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन. चूंकि यह हमारे अभिनेता @itsSSR की आखिरी फिल्म होगी. यह दिल से गुजारिश है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करें. @CastingChhabra सर हम इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.'

इसी के साथ इंटरनेट यूजर्स स्वर्गीय अभिनेता के असामयिक निधन पर सीबीआई जांच की मांग भी करने लगे. और उसके लिए 'सीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत' हैश्टैग का इस्तेमाल किया.

एक और यूजर ने लिखा, 'वह जिंदगी से भरपूर था... वह आत्महत्या नहीं करेगा.. यह निश्चित ही नियोजित हत्या है #सीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत #वीवांटदिलबेचाराऑनबिगस्क्रीन.'

'दिल बेचारा' ओरिजिनली इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघरों पर ताला लग गया और फिल्म की रिलीज नहीं हो पाई.

पढ़ें- भूमि ने सुशांत के लिए लिखी एक कविता, कहा-'तुम याद आओगे'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ और उनका अंतिम संस्कार 15 मई को मुंबई में ही किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.