मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ्ते हो गए हैं. 14 जून को सुशांत ने अंतिम सांस ली थी. उनका यूं बिना कुछ कहे दुनिया छोड़ जाना उनके फैंस और फैमिली को सदमा दे गया.
सुशांत की याद में उनके परिवार ने अपने पटना वाले घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिससे जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्टर की तस्वीर चारों तरफ से सफेद फूलों से घिरी हुई है.
सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का रोष देखने को मिल रहा है. कई सेलेब्स और फैंस ने सुशांत के सुसाइड के लिए नेपोटिज्म, बॉलीवुड गैंग्स की बुलिंग को जिम्मेदार ठहराया है. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था. वहीं सलमान खान, एकता कपूर, करण जौहर के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. उधर, पुलिस अभी सुशांत सुसाइड मामले की तहकीकात कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने एक्टर को याद करते हुए ट्वीट भी किया था. साथ ही परिवार से मुलाकात की तस्वीरें साझा की थीं.
बीते 14 जून को एक्टर अपने बांद्रा स्थित अपारटमेंट में मृत पाए गए थे. सुशांत के निधन से उनके फैंस को काफी झटका लगा है. एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए उनका परिवार पटना से मुंबई आया था. उनके निधन के बाद से ही एक्टर के फैंस लगातार सीबीआई जांच और बॉलीवुड में जारी परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
पढ़ें : सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने एक्टर के लिए लिखा एक इमोशनल नोट
बता दें कि सुशांत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने फिल्म 'काय पो छे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम.एस धोनी', 'सोनचिड़िया' और कई फिल्मों में नजर आए.