मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने पूरे होने वाले हैं. लेकिन यह सुसाइड केस सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है.
उनके निधन के बाद से सुसाइड की वजह जानने के लिए इन्वेस्टिगेशन जारी है. जिसके तहत एक्टर से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
अभी भी यह सिलसिला जारी है, उनके करीबियों से पूछताछ चल रही है.
अब हाल ही में इस मामले की जांच के तहत बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी का भी स्टेटमेंट लिया गया. उनसे करीब 4 से 5 घंटों तक उनसे पूछताछ की गई.
बता दें कि रेशमा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं और काफी टैलेंटेड मानी जाती हैं.
-
Bandra Police has recorded the statement of Celebrity Manager Reshma Shetty, in questioning which went on for 5 hours. Statements of 35 people have been recorded so far: Mumbai Police on actor #SushantSinghRajput death case pic.twitter.com/2EjCtzwnzI
— ANI (@ANI) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bandra Police has recorded the statement of Celebrity Manager Reshma Shetty, in questioning which went on for 5 hours. Statements of 35 people have been recorded so far: Mumbai Police on actor #SushantSinghRajput death case pic.twitter.com/2EjCtzwnzI
— ANI (@ANI) July 11, 2020Bandra Police has recorded the statement of Celebrity Manager Reshma Shetty, in questioning which went on for 5 hours. Statements of 35 people have been recorded so far: Mumbai Police on actor #SushantSinghRajput death case pic.twitter.com/2EjCtzwnzI
— ANI (@ANI) July 11, 2020
रेशमा अपने करियर के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार की मैनेजर भी रह चुकी हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर चुकी हैं.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद से सोशल मीडिया पर नोपोटिज्म का मुद्दा भी काफी चर्चा में चल रहा है. जिसमें कई स्टार्स को सीधे तौर पर टारगेट किया जा रहा है और उनकी फिल्में बैन करने की मांग की जा रही है.
पढ़ें : 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सुशांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण उनका डिप्रेशन में होना बताया गया.
इन दिनों सुशांत अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हुआ. जिसे देख सुशांत के फैंस भावुक हो गए और उन्हें याद कर रहे थे. सुशांत के फैंस एक्टर की इस आखिरी फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">