मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले ने एक्टर के पिता केके सिंह के पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद से एक नया मोड़ ले लिया है.
सुशांत के पिता ने जबसे पटना में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तभी से बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई गई हुई है.
हालांकि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी बढ़ती ही जा रही है.
लेकिन बिहार पुलिस भी अपनी जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बिहार पुलिस की यह टीम मुंबई में सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.
एक लीडिंग चैनल के रिपोर्ट की मानें तो अब बिहार पुलिस सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के कास्ट और क्रू से पूछताछ करेगी.
खबरें यह भी आ रही हैं कि शुक्रवार 31 जुलाई को बिहार पुलिस ने मुकेश छाबड़ा से भी पूछताछ की है.
पढ़ें : Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना?
बता दें, सुशांत के पिता केके सिंह की रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और उन्होंने इस केस को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट 5 तारीख को रिया की याचिका पर सुनवाई करेगी.