ETV Bharat / sitara

सुशांत के परिवार ने शेखर सुमन और संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में अभिनेता शेखर सुमन और निर्माता संदीप सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के पटना निवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. जिसके बाद सुशांत के परिवार वालों का कहना है कि यह सब 'राजनीतिक नौटंकी' है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई.

sushant family tags shekhar suman and sandip singh conference a political gimmick
सुशांत के परिवार ने शेखर सुमन और संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:39 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने अभिनेता शेखर सुमन और निर्माता संदीप सिंह के आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया है.

शेखर ने सुशांत के आत्महत्या के बारे में कहा था कि यह सोच से परे है और वह हाल ही में उन्होंने पटना में स्थित अभिनेता के घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं और साथ ही यादव के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी आयोजित किया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, "सुशांत के परिवार ने कहा है कि शेखर अभिनेता के असामयिक निधन से राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं और ऐसा इसलिए कहा गया कि क्योंकि कथित तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद वह राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रीय जनता दल) में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार थे."

रिपोर्ट ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस प्रेस मीट के बारे में उनके परिवार के सदस्य बिल्कुल अंजान थे.

सुशांत के परिवार के हवाले से वेबसाइट ने कहा, "मुंबई में मामले की जांच की जा रही है. किसी पॉलिटिकल बैनर के तले पटना में मीडिया से इस बारे में बात करने का मकसद राजनीतिक लाभ लेना है. सुशांत का परिवार इन सब चीजों की मांग करने में खुद ही सक्षम है और इसलिए हमें किसी भी तरह की राजनीतिक हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. हमारे परिवार में राजनीति से जुड़े लोग पहले से ही हैं, जो यह सब कर सकते हैं."

साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के परिवार वाले तेजस्वी यादव और शेखर सुमन के साथ मंच साझा करने के चलते फिल्म निमार्ता संदीप सिंह से भी नाराज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी राजनीतिक दल की मौजूदगी अभिनेता के परिवार को रास नहीं आई.

पढ़ें : मोहिना की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक महीने बाद जीती बीमारी से जंग

ज्ञात हो कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह महज 34 साल के थे.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने अभिनेता शेखर सुमन और निर्माता संदीप सिंह के आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया है.

शेखर ने सुशांत के आत्महत्या के बारे में कहा था कि यह सोच से परे है और वह हाल ही में उन्होंने पटना में स्थित अभिनेता के घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं और साथ ही यादव के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी आयोजित किया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, "सुशांत के परिवार ने कहा है कि शेखर अभिनेता के असामयिक निधन से राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं और ऐसा इसलिए कहा गया कि क्योंकि कथित तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद वह राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रीय जनता दल) में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार थे."

रिपोर्ट ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस प्रेस मीट के बारे में उनके परिवार के सदस्य बिल्कुल अंजान थे.

सुशांत के परिवार के हवाले से वेबसाइट ने कहा, "मुंबई में मामले की जांच की जा रही है. किसी पॉलिटिकल बैनर के तले पटना में मीडिया से इस बारे में बात करने का मकसद राजनीतिक लाभ लेना है. सुशांत का परिवार इन सब चीजों की मांग करने में खुद ही सक्षम है और इसलिए हमें किसी भी तरह की राजनीतिक हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. हमारे परिवार में राजनीति से जुड़े लोग पहले से ही हैं, जो यह सब कर सकते हैं."

साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के परिवार वाले तेजस्वी यादव और शेखर सुमन के साथ मंच साझा करने के चलते फिल्म निमार्ता संदीप सिंह से भी नाराज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी राजनीतिक दल की मौजूदगी अभिनेता के परिवार को रास नहीं आई.

पढ़ें : मोहिना की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक महीने बाद जीती बीमारी से जंग

ज्ञात हो कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह महज 34 साल के थे.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.