ETV Bharat / sitara

14 जून को सुशांत के घर पर क्यों मौजूद थीं दो एंबुलेंस? ड्राइवर ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत के निधन वाले दिन उनके घर के बाहर दो एंबुलेंस आई थी. जिस पर लोग सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि पहली एंबुलेंस में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण दूसरी एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया था.

sushant case know why two ambulances were present at late actor house drivers explain
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के घर पर क्यों मौजूद थीं दो एंबुलेंस?
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन यानि 14 जून को उनके घर के बाहर दो एंबुलेंस क्यों थीं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था.

अब14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मौजूद एंबुलेंस ड्राइवरों ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उस दिन दो एंबुलेंस आने की वजह क्या थी.

एक लीडिंग चैनल को दिए गए इंटरव्यू के अनुसार में उन्होंने बताया कि पहली एंबुलेंस में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण दूसरी एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया था. पहली एंबुलेंस के ड्राइवर साहिल ने कहा कि उसकी एंबुलेंस की ट्रॉली टूट गई थी, इसीलिए उसे रिप्लेसमेंट के लिए बुलाया गया. दूसरी एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय ने कहा कि उसे पुलिस का फोन आया और दूसरी गाड़ी की ट्रॉली टूटने की जानकारी दी गई थी.

इतना ही नहीं एंबुलेंस ड्राइवर ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने फिल्म निर्माता संदीप सिंह से क्यों फोन पर बात की? अक्षय ने कहा कि उन्हें पुलिस ने बताया था कि संदीप ही उनका भुगतान करेगा.

एंबुलेंस ड्राइवर विशाल ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद से उन्हें लगातार फोन करके लोग परेशान कर रहे हैं. अक्षय ने कहा कि कई लोगों ने उन पर सुशांत की मौत में शामिल होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'हमारे सुसाइड करने की नौबत आ गई है. लोग हमें गालियां दे रहे हैं, राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. हम लोगों की मदद करते आए हैं. लेकिन अब डर लगता है कि किसी की मदद करें या नहीं.'

पढ़ें : सुशांत केस : ड्रग कनेक्शन पर बोले गौरव आर्या- 2017 में रिया से मिला

गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसों की धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है. हालांकि अब सुशांत केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है. जिसके तहत आज रिया तीसरी बार पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुई हैं.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन यानि 14 जून को उनके घर के बाहर दो एंबुलेंस क्यों थीं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था.

अब14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मौजूद एंबुलेंस ड्राइवरों ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उस दिन दो एंबुलेंस आने की वजह क्या थी.

एक लीडिंग चैनल को दिए गए इंटरव्यू के अनुसार में उन्होंने बताया कि पहली एंबुलेंस में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण दूसरी एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया था. पहली एंबुलेंस के ड्राइवर साहिल ने कहा कि उसकी एंबुलेंस की ट्रॉली टूट गई थी, इसीलिए उसे रिप्लेसमेंट के लिए बुलाया गया. दूसरी एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय ने कहा कि उसे पुलिस का फोन आया और दूसरी गाड़ी की ट्रॉली टूटने की जानकारी दी गई थी.

इतना ही नहीं एंबुलेंस ड्राइवर ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने फिल्म निर्माता संदीप सिंह से क्यों फोन पर बात की? अक्षय ने कहा कि उन्हें पुलिस ने बताया था कि संदीप ही उनका भुगतान करेगा.

एंबुलेंस ड्राइवर विशाल ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद से उन्हें लगातार फोन करके लोग परेशान कर रहे हैं. अक्षय ने कहा कि कई लोगों ने उन पर सुशांत की मौत में शामिल होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'हमारे सुसाइड करने की नौबत आ गई है. लोग हमें गालियां दे रहे हैं, राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. हम लोगों की मदद करते आए हैं. लेकिन अब डर लगता है कि किसी की मदद करें या नहीं.'

पढ़ें : सुशांत केस : ड्रग कनेक्शन पर बोले गौरव आर्या- 2017 में रिया से मिला

गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसों की धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है. हालांकि अब सुशांत केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है. जिसके तहत आज रिया तीसरी बार पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.