मुंबई : मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर में दिलजीत, सूरज सिंह ढिल्लो के किरदार में नजर आ रहे हैं. कहानी 1995 की है जब मुंबई, बॉम्बे था. सूरज ऐसी लड़की की तलाश कर रहा है जो कि आदर्श पत्नी और बहू बन सके. लेकिन उसे ऐसी लड़की नहीं मिल पा रही है. भरपूर कोशिश के बाद भी वह लड़की ढूंढने में असफल हो रहा है. सूरज के पिताजी 'दूध का बिजनेस' करते हैं. लेकिन इस बीच हो जाता है स्यापा, सूरज की कुछ तस्वीरें लड़की वालों के हाथ लग जाती हैं जिसमें वह ड्रिंक करता नजर आता है. ये तस्वीरें लड़की वालों के पास कैसे आ गईं सूरज इस बारे में सोचता है. फिर होती है एंट्री सूरज की जिंदगी के विलेन की.
जो कि मधु मंगल राणे के किरदार में मनोज बाजपेयी हैं. फातिमा सना शेख भी ट्रेलर में खूब धमाल मचाती नजर आईं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और स्टोरी शोखी बनर्जी ने लिखी है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रोहन शंकर के हैं. फिल्म में संगीत जावेद मोहसीन का है. लिरिक्स दानिश सबरी, कुणाल वर्मा, अक्षय शिंदे और मेल्लो डी के हैं.
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "सूरज पे मंगल भारी में मिलिए सुंदर. सरल. सुशील. समझदार...इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर अका सूरज से. इस दीवाली पर रिलीज होगी सूरज पे मंगल भारी....ट्रेलर आउट नाउ."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दिलजीत के अलावा मनोज और फातिमा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर को शेयर कर इसकी रिलीज के बारे में बताया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का हुआ रोका, वीडियो वायरल
फ़िल्म की कहानी 1990 के दशक के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये उस दौर की कहानी है जब सोशल मीडिया और मोबाइल फोन नहीं होते थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">