ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने आनंद कुमार को घर बुलाकर दी पार्टी, इस अंदाज में आये नजर - आनंद कुमार

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/hindi-nle/finalout/16-November-2019/5087844_hritik.jpg
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:50 PM IST

मुंबई : आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया. आनंद कुमार के साथ उनके छोटे भाई प्रणव कुमार भी इस 'सक्सेस पार्टी' में शामिल हुए. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक विकास बहल, निर्माता मधु मंटेना और ऋतिक रोशन के माता-पिता, चाचा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था.



आनंद कुमार ने पटना लौटने पर कहा, "वह एक मजेदार पल था. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक रोशन कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी." ऋतिक ने एक बयान में कहा, "कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 की कठिन यात्रा के बारे में बातें की."

  • An evening filled with anecdotes, laughs and smiles as we reminisced and celebrated our #Super30 journey. Thank you Anand Sir and Pranav Sir for making us a part of your lives and story. pic.twitter.com/fmW6a5NJhI

    — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आनंद कुमार ने कहा कि वह फिल्म के माध्यम से अपनी कहानी जनता के सामने पेश करने के लिए ऋतिक रोशन के प्रति आभारी हैं. इस आयोजन में सुपर 30 फिल्म की तैयारी को लेकर किए गए कई पुराने क्षणों को भी याद किया गया.



आनंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऋतिक रोशन के पिताजी राकेश रोशन जिस तरह मेरे प्लेट में अपने हाथों से बार-बार कुछ खाने को दे रहे थे, मैं भावुक हो गया और मुझे मेरे पिताजी याद आ गए." आनंद कुमार ने बताया कि ऋतिक न सिर्फ बड़े अदाकार हैं, बल्कि दिल से भी बहुत बड़े इंसान हैं. सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 317 करोड़ रुपये कमाई की है.

मुंबई : आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया. आनंद कुमार के साथ उनके छोटे भाई प्रणव कुमार भी इस 'सक्सेस पार्टी' में शामिल हुए. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक विकास बहल, निर्माता मधु मंटेना और ऋतिक रोशन के माता-पिता, चाचा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था.



आनंद कुमार ने पटना लौटने पर कहा, "वह एक मजेदार पल था. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक रोशन कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी." ऋतिक ने एक बयान में कहा, "कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 की कठिन यात्रा के बारे में बातें की."

  • An evening filled with anecdotes, laughs and smiles as we reminisced and celebrated our #Super30 journey. Thank you Anand Sir and Pranav Sir for making us a part of your lives and story. pic.twitter.com/fmW6a5NJhI

    — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आनंद कुमार ने कहा कि वह फिल्म के माध्यम से अपनी कहानी जनता के सामने पेश करने के लिए ऋतिक रोशन के प्रति आभारी हैं. इस आयोजन में सुपर 30 फिल्म की तैयारी को लेकर किए गए कई पुराने क्षणों को भी याद किया गया.



आनंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऋतिक रोशन के पिताजी राकेश रोशन जिस तरह मेरे प्लेट में अपने हाथों से बार-बार कुछ खाने को दे रहे थे, मैं भावुक हो गया और मुझे मेरे पिताजी याद आ गए." आनंद कुमार ने बताया कि ऋतिक न सिर्फ बड़े अदाकार हैं, बल्कि दिल से भी बहुत बड़े इंसान हैं. सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 317 करोड़ रुपये कमाई की है.

Intro:Body:

मुंबई : आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया. आनंद कुमार के साथ उनके छोटे भाई प्रणव कुमार भी इस 'सक्सेस पार्टी' में शामिल हुए. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक विकास बहल, निर्माता मधु मंटेना और ऋतिक  रोशन के माता-पिता, चाचा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक  रोशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था.





आनंद कुमार ने पटना लौटने पर कहा, "वह एक मजेदार पल था. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक  रोशन कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी." ऋतिक ने एक बयान में कहा, "कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 की कठिन यात्रा के बारे में बातें की."





आनंद कुमार ने कहा कि वह फिल्म के माध्यम से अपनी कहानी जनता के सामने पेश करने के लिए ऋतिक  रोशन के प्रति आभारी हैं. इस आयोजन में सुपर 30 फिल्म की तैयारी को लेकर किए गए कई पुराने क्षणों को भी याद किया गया.





आनंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऋतिक रोशन के पिताजी राकेश रोशन जिस तरह मेरे प्लेट में अपने हाथों से बार-बार कुछ खाने को दे रहे थे, मैं भावुक हो गया और मुझे मेरे पिताजी याद आ गए." आनंद कुमार ने बताया कि ऋतिक न सिर्फ बड़े अदाकार हैं, बल्कि दिल से भी बहुत बड़े इंसान हैं. सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 317 करोड़ रुपये कमाई की है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.