मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'शेरो' (Shero) के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. सनी ने इंस्टाग्राम (Sunny Leone Instagram) पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया था.
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वह कार में बैठी नजर आ रही हैं. पोस्टर में लिखा है, 'साराह माइक, उनके सफर की शुरूआत होती है.'
सनी ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार अपने साउथ इंडियन फिल्म 'शेरो' की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है. कुछ शानदार लोगों के साथ काम कर रही हूं और यह इकिगाई मोशन पिक्चर और क्रिएटिव राइटर व डायरेक्टर श्रीजिथ विजयन, डीओपी मनोज कुमार खटोई और निर्माता अंसारी नेक्स्टेल और रवि किरण के साथ मेरा पहला काम है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शेरो एक साइकोलॉजिकिल थ्रिलर फिल्म है. श्रीजिथ विजयन इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : जान्हवी कपूर हुईं 'फटेहाल', दोस्तों संग घर में ही की लो बजट पार्टी, देखें वीडियो
बता दें, हाल में सनी अपनी फैमिली फोटो के चलते सोशल मीडिया पर छा गई थीं. दरअसल सनी लियोन ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा था, जिसकी शानदार और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार देखी जा रही है. इन तस्वीरों में सनी लियोन अपने पति डेनियल वीबर के साथ घर में शानदार प्रवेश करती नजर आ रही हैं.
(आईएएनएस)