हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन का न्यू सॉन्ग 'परदेसी' 14 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. सनी लियोन सॉन्ग 'परदेसी' में बला की खूबसूरत लग रही हैं. सनी ने एक बार फिर अपनी गजब की खूबसूरती, कमाल के फिगर और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है. सनी लियोन का गाना 'परदेसी' समझो हिट ही गया है, क्योंकि इस गाने से लोगों की नजर नहीं हट रही है और वे इस बार-बार देख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गाना 'परदेसी' यूट्यूब पर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. सनी लियोन का न्यू ट्रैक 'परदेसी' को रिलीज हुए अभी चार घंटे नहीं भी नहीं हुए हैं कि इसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सनी ने अपने गाने से एक बार फिर अपने फैंस का दिल चुरा लिया है.
किसने बनाया है गाना 'परदेसी'
सनी लियोन स्टारर सॉन्ग 'परदेसी' को फीट आसीस कौर ने अपनी मदहोश आवाज दी है. गाने के बोल के साथ आर्को ने ही इसे संगीत भी दिया है. अब इस गाने पर फैंस जमकर सनी के हुस्न और गाने की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं.
फैंस के कमेंट्स
सनी लियोन के सॉन्ग 'परदेसी' पर एक फैन लिखता है, 'सनी लियोन का डांस बहुत ही कमाल का है और उन्होंने डांस फ्लोर पर तहलका मचा दिया है.' वहीं एक ने लिखा है, 'सनी की क्यूटनेस उनकी उम्र को भी मात देती है.'
एक फैन ने लिखा, 'सनी हमेशा ही हमारे दिल चुरा लेती हैं. सो स्वीट परदेसी.' इस तरह उनके फैन्स उनके इस सॉन्ग पर अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सनी लियोनी का स्टाइल सबसे जुदा, हर लुक में टॉप लगती हैं एक्ट्रेस