ETV Bharat / sitara

खुशी से झूमे कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल, बोले- घर में स्वागत है परजाई जी - sunny katrina

कौशल परिवार की बड़ी बहू बनीं कैटरीना कैफ का अब घर में दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. इधर भाभी आने की खुशी में झूम रहे एक्टर और कैटरीना के देवर सनी कौशल ने भाभी के लिए एक ग्रैंड वेलकम नोट लिखा है.

Sunny Kaushal
सनी कौशल
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:34 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब कौशल परिवार की बहू बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का 9 दिसंबर को हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. कौशल परिवार में अब घर की नई नवेली और बड़ी बहू कैटरीना कैफ का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. कैटरीना के देवर और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रैंड वेलकम नोट शेयर किया है.

विक्की कौशल के छोटे भाई और फिल्म अभिनेता सनी कौशल ने घर में भाभी कैटरीना कैफ के आने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना के लिए लिखा है, 'आज दिल में एक और की जगह बन गई, परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी, इस खूबसूरत जोड़ी को ढेर सारा प्यार और जीवनभर खुशियां मिले.'

Sunny Kaushal
सनी कौशल का वेलकम नोट

बता दें, सनी कौशल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शिद्दत' में देखा गया था. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आई थीं. सनी उस वक्त ज्यादा पॉपुलर हुए थे, जब वह मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ संग सॉन्ग 'तारों के शहर में' में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. नेहा कक्कड़ और सनी कौशल स्टारर यह सॉन्ग सुपरहिट हुआ था, जो आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटा हुआ है.

सदा के लिए एक हुए कैटरीना-विक्की

तकरीबन तीन साल अफेयर की चर्चा में रहे कैटरीना और विक्की ने शादी के आखिरी पल तक भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन शादी से हफ्तेभर पहले बॉलीवुड टाउन में उनके शादी करने की खबरों ने तेजी पकड़ ली थी.

बता दें, कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित मशहूर सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में एक-दूजे के गले में जयमाला डाल सदा के लिए एक हो गया. गौरतलब है कि कैटरीना-विक्की घर में शादी की कुछ रस्में पूरी कर जल्द फिल्म प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे.

ये भी पढ़ें : कैटरीना-विक्की ही नहीं इन 5 स्टार्स कपल ने भी रचाई थी राजस्थान में शाही शादी

ये भी पढे़ं : डायमंड-गोल्ड से जड़े लहंगे में दुल्हन बनी थीं कैटरीना कैफ, इतने लाख की पहनी अंगूठी

ये भी पढे़ं : सलमान-रणबीर को छोड़ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब कौशल परिवार की बहू बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का 9 दिसंबर को हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. कौशल परिवार में अब घर की नई नवेली और बड़ी बहू कैटरीना कैफ का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. कैटरीना के देवर और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रैंड वेलकम नोट शेयर किया है.

विक्की कौशल के छोटे भाई और फिल्म अभिनेता सनी कौशल ने घर में भाभी कैटरीना कैफ के आने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना के लिए लिखा है, 'आज दिल में एक और की जगह बन गई, परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी, इस खूबसूरत जोड़ी को ढेर सारा प्यार और जीवनभर खुशियां मिले.'

Sunny Kaushal
सनी कौशल का वेलकम नोट

बता दें, सनी कौशल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शिद्दत' में देखा गया था. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आई थीं. सनी उस वक्त ज्यादा पॉपुलर हुए थे, जब वह मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ संग सॉन्ग 'तारों के शहर में' में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. नेहा कक्कड़ और सनी कौशल स्टारर यह सॉन्ग सुपरहिट हुआ था, जो आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटा हुआ है.

सदा के लिए एक हुए कैटरीना-विक्की

तकरीबन तीन साल अफेयर की चर्चा में रहे कैटरीना और विक्की ने शादी के आखिरी पल तक भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन शादी से हफ्तेभर पहले बॉलीवुड टाउन में उनके शादी करने की खबरों ने तेजी पकड़ ली थी.

बता दें, कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित मशहूर सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में एक-दूजे के गले में जयमाला डाल सदा के लिए एक हो गया. गौरतलब है कि कैटरीना-विक्की घर में शादी की कुछ रस्में पूरी कर जल्द फिल्म प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे.

ये भी पढ़ें : कैटरीना-विक्की ही नहीं इन 5 स्टार्स कपल ने भी रचाई थी राजस्थान में शाही शादी

ये भी पढे़ं : डायमंड-गोल्ड से जड़े लहंगे में दुल्हन बनी थीं कैटरीना कैफ, इतने लाख की पहनी अंगूठी

ये भी पढे़ं : सलमान-रणबीर को छोड़ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई

Last Updated : Dec 10, 2021, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.