मुंबई : अभिनेता सनी हिंदुजा ने मनोज बाजपेयी अभिनीत वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में वापसी की है, और वह याद करते हैं कि कैसे अनुभवी अभिनेता ने उन्हें फ्लो के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया था.
सनी ने मीडिया को बताया कि शो की शूटिंग के दौरान, हम समय बिताते हैं और बहुत सारी बातचीत होती है. वह एक बड़े भाई और एक संरक्षक की तरह है, और जब वह अपने शुरुआती दिनों में संघर्ष की अपनी याद साझा करते है, तो ऐसी घटनाओं को सुनकर सभी को प्रेरणा मिलती है. जब संघर्ष बहुत अधिक हो तो आशान्वित रहना कठिन है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. मुझे लगता है कि ये बाते हमेशा मुझे प्रेरणा देंगी.
'द फैमिली मैन' सीजन दो में बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केलकर और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी. राज और डीके द्वारा निर्देशित सीरीज में दक्षिण की स्टार सामंथा अक्किनेनी एक नकारात्मक भूमिका में वेब डेब्यू करेंगी.
पढ़ें - सोनम कपूर ने लंदन से माता-पिता को उनकी सालगिरह पर भेजी वर्चुअल बधाई
'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.