मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने एक साथ सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' में काम किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले इन रोल्स के लिए दो एक्टर भाइयों को पूछा गया था, और वे थे सनी देओल और बॉबी देओल.
सनी देओल और उनके छोटे भाई बॉबी देओल 'करण अर्जुन' में काम करने वाले थे लेकिन सनी देओल ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म के निर्माता राकेश रोशन के लिए लीड रोल में सनी और बॉबी उनकी पहली चॉइस थे.
जब रोशन ने सनी देओल से बात की तो उन्होंने फिल्म के लिए 'हां' कर दिया था. लेकिन, जब उन्हें पता चला कि उनके भाई बॉबी देओल को भी कास्ट किया जाएगा तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
सनी देओल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके भाई की पहली फिल्म 'बरसात' रिलीज होने वाली थी और अभिनेता उस समय कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.
अजय देवगन को भी फिल्म 'करण अर्जुन' ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने यह जानने के बाद मना कर दिया कि फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किया जा रहा है.
पढ़ें- कोविड-19 प्रभाव : एकता कपूर को उतारनी पड़ी अपनी अंगूठियां, यह है वजह
जब देओल भाइयों और अजय देवगन ने 'करण अर्जुन' के लिए मना कर दिया तब इस फिल्म के लिए शाहरुख-सलमान को लीड रोल में कास्ट किया गया और कहने की जरुरत नहीं है कि यह फिल्म दोनों अभिनेता के लिए कितनी अहम है.