मुबंई : सुनील शेट्टी के बेटे अहान बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि अहान फिल्म 'तड़प' से डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान के साथ इस फिल्म में तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. फिल्म सितंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तारा-अहान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अहान तारा को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं
![Suniel Shetty's son Ahan set to make debut with Tadap, poster out](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10838515_tadap.jpg)
पढ़ें : दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना कपूर ने शेयर की पहली सेल्फी
तारा ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह प्यार की तड़प, अब अंजाम तक ले जाएगी. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प-एन इंक्रेडिबल लव स्टोरी के मैजिक का एक्सपिरिएंस लें. फिल्म 24 सिंतबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.'
![Suniel Shetty's son Ahan set to make debut with Tadap, poster out](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10838515_ahan.jpg)
पढ़ें : मेरी मां ने मुझसे कहीं ज्यादा झेला है : सारा अली खान
'तड़प' 2018 तेलुगू हिट 'आरएक्स 100' का रीमेक है. फिल्म मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है.
अहान ने वही पोस्टर साझा किया और डेब्यू के लिए मिलन लुथरिया को धन्यवाद दिया.