नई दिल्ली: सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'टाइपराइटर' एक रहस्य रोमांच श्रृंखला है जिसका प्रीमियर 19 जुलाई को होगा. एक बयान में कहा गया यह सीरीज आपको भूतिया बरदेज विला के भयावह सफर में लेकर जाएगी.
पांच एपिसोड वाले इस सीरीज की कहानी गोवा में एक भूतिया बंगले और नौजवानों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है.
इसकी शूटिंग गोवा में हुई है. इसमें पौलमी घोष, समीर कोचर और पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">