हैदराबाद : शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. बीते साल का अंत शाहरुख खान परिवार के लिए कुछ खास नहीं रहा था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में रिहाई के बाद से घर में फिर माहौल सामान्य हो रहा है. सुहाना खान भी पढ़ाई कर न्यूयॉर्क से मुंबई अपने घर आ गई है. अब सुहाना ने रविवार (16 जनवरी) को अपने ड्रेसिंग रूम से मिनी ड्रेस में एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रही है.
इस सेल्फी में सुहाना मिरर के सामने खड़ी दिख रही हैं, लेकिन इस मिरर सेल्फी में सुहाना खान का टॉन्ड फिगर ही शो हो रहा है, तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, उन्होंने अपना ड्रेसिंग स्टाइल जरूर दिखाया है.
![suhana khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14199718_-1.png)
सेल्फी में सुहाना के ड्रेसअप की बात करें, तो वह ब्लैक रंग की मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सुहाना ने रेड कलर का बैग और मैचिंग की नेल पॉलिश लगाई हुई है. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.
बता दें, सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं और हाल ही में अपने घर मुंबई लौटी हैं. मुंबई लौटने के बाद सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक झलक भी दिखाई थी.
सुहाना खान ने बतौर करियर अभिनय को चुना है. वह भी पिता की तरह फिल्मों में नाम कमाना चाहती हैं. वह शॉर्ट फिल्म 'द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू' में अभिनय भी कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म 'Archies' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा भी नजर आ सकते हैं.
ये भी पढे़ं : Neil Nitin Mukesh B'day : 20 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप, जानें अब कहां हैं 'जॉनी गद्दार' एक्टर