हैदराबाद : फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी बेटी सुहाना खान की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है. खास बात ये है कि गौरी और सुहाना ने इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन लिखे हैं, और शाहरुख खान बेहतरीन कमेंट किए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुहाना खान की इन तस्वीरों को पहले गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इन तस्वीरों में सुहाना खान को किसी पूल के किनारे बैठे हुए देखा जा सकता है. वह अलग-अलग पोज दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट टॉप और और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है. उनके बाल खुले हैं.
गौरी खान ने सुहाना की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,'हां' नीला मेरा पसंदीदा रंग है." इसके साथ ही उन्होंने तितली वाला इमोजी भी इसमें शामिल किया है. गौरी खान की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"जो भी रंग तुमने इस तस्वीर में अपनाया है, और सुहाना में है.. वह हमारा पसंदीदा रंग है.
ये भी पढे़ं : मम्मी के सामने ही सुहाना ने दिखा दीं लो-कट टॉप तस्वीर, रह गई हक्का-बक्का
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुहाना फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. वह जनवरी 2021 में NYC वापस चली गई.सुहाना को हवाई अड्डे पर छोड़ने शाहरुखान और अबराम खान गए थे. तब से, सुहाना एनवाईसी में समय बिता रही हैं. सुहाना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो व वीडियोज शेयर करती रहती है.
इस साल फादर्स डे पर, सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ बचपन की सबसे प्यारी यादें साझा की , और नेटिज़न्स को छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि सुहाना बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.